trendingNow12857165
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

तो क्या 2-स्टेट ही समाधान का रास्ता? फिलिस्तीन पर UN सम्मेलन में भारत ने भी मारी एंट्री

Palestine News: अमेरिका ने दुनिया के देशों को चेताया था कि इस सम्मेलन में भाग लेने से गाजा युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को छुड़ाने की कोशिशों को नुकसान पहुंच सकता है. अमेरिका और इजरायल इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: Jul 27, 2025, 02:42 PM IST
Share

United Nation Conference: ऐसा लग रहा है कि इजरायल-फिलिस्तीन की बहस अब किसी और चरण में पहुंचने वाली है. इसी कड़ी में भारत अगले हफ्ते शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहा है. इसका उद्देश्य गाजा युद्ध को समाप्त कर शांति के लिए 2-स्टेट समाधान को आगे बढ़ाना है. यह सम्मेलन फ्रांस और सऊदी अरब की सह-अध्यक्षता में होगा जिसमें अब तक भारत समेत 123 देश और एजेंसियां हिस्सा लेने की पुष्टि कर चुकी हैं. भारत पहले भी यूएन में 2-स्टेट समाधान के समर्थन में वोट कर चुका है. हालांकि जून 2025 में प्रस्तावित सम्मेलन ईरान-इराक संघर्ष के कारण नहीं हो सका था.

2-स्टेट समाधान की दिशा में कदम
असल में इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में 8 वर्किंग ग्रुप्स द्वारा सुझाए गए ठोस उपायों के जरिए 2-स्टेट समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे. वहीं अमेरिका ने दुनिया के देशों को चेताया था कि इस सम्मेलन में भाग लेने से गाजा युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को छुड़ाने की कोशिशों को नुकसान पहुंच सकता है. अमेरिका और इजरायल इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इस सप्ताह फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की घोषणा के बाद सम्मेलन को लेकर और अधिक वैश्विक ध्यान केंद्रित हो गया है.

 गाजा युद्ध पर अब तक संतुलित रुख
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश ने पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद में दिए बयान में उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन 2-स्टेट समाधान की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने में मदद करेगा. भारत ने गाजा युद्ध पर अब तक संतुलित रुख अपनाया है. एक ओर वह इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार देता है वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने और आम नागरिकों को निशाना न बनाने की बात भी दोहराता है.

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को संसद में स्पष्ट किया कि भारत हमेशा एक शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए फिलिस्तीन और इजरायल के बीच 2-स्टेट समाधान का समर्थन करता रहा है. भारत का रुख यह रहा है कि एक स्वतंत्र, संप्रभु और व्यवहार्य फिलिस्तीनी राष्ट्र, मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर इजरायल के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में रहना चाहिए.

FAQ
Q1: भारत किस सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा है?
Ans: भारत फिलिस्तीन मुद्दे पर दो-राष्ट्र समाधान को लेकर होने वाले UN उच्च-स्तरीय सम्मेलन में शामिल होगा.

Q2: इस सम्मेलन की मेज़बानी कौन कर रहा है?
Ans: इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता फ्रांस और सऊदी अरब कर रहे हैं.

Q3: अमेरिका और इजरायल की इसमें क्या भूमिका है?
Ans: अमेरिका और इजरायल इस सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं और उन्होंने विरोध जताया है.

Q4: भारत का फिलिस्तीन को लेकर क्या रुख है?
Ans: भारत दो-राष्ट्र समाधान और फिलिस्तीन के स्वतंत्र व संप्रभु राज्य के पक्ष में है.

Read More
{}{}