trendingNow12586437
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Thailand: 17 करोड़ के डिजाइनर बैग, 42 करोड़ की महंगी घड़ियां... इस प्रधानमंत्री ने घोषित की 3.5 अरब की संपत्ति

Thailand News: एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय मीडिया द्वारा बताए गए आंकड़े एकदम सटीक थे. प्रधानमंत्री ने करीब 11 बिलियन का निवेश किया है. कैश के रूप में उनके पास एक अरब की लोकस करेंसी है. NACC के दस्तावेजों के मुताबिक, उनके पास करीब 5 बिलियन बहत की देनदारी भी है.

Thailand: 17 करोड़ के डिजाइनर बैग, 42 करोड़ की महंगी घड़ियां... इस प्रधानमंत्री ने घोषित की 3.5 अरब की संपत्ति
Shwetank Ratnamber|Updated: Jan 03, 2025, 06:19 PM IST
Share

Thailand PM Paetongtarn Shinawatra: दुनिया में रईस राजनेताओं की कमी नहीं है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा तक अरबपति नेताओं का जलवा जलाल बरकरार है. भारत में भी एक से बढ़कर एक अरबपति नेता है. सियासत से इतर फैशन की गलियों तक इन दिग्गज हस्तियों के चर्चे होते हैं. यहां बात थाई पीएम पी शिनावात्रा की जिन्होंने अपने पास 400 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति होने का ऐलान किया है. उनकी पार्टी ने भी लिखित दस्तावेज में अपनी नेता के पास अथाह संपत्ति होने की पुष्टि की है.

200 से अधिक डिजाइनर हैंडबैग और... लिस्ट लंबी है

मैडम प्राइम मिनिस्टर के पास करीब 4 अरब रुपये की चल अचल संपत्ति है. जिसमें उनके पास 200 से अधिक डिजाइनर हैंडबैग हैं, जिनकी कीमत 17 करोड़ से ज्यादा है. उनके पास करीब 42 करोड़ रुपये की कम से कम 75 लग्जरी घड़ियां हैं. टेलीकम्युनिकेशन टाइकून और पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पैतोंगतार्न ने सितंबर में देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था, इसके बाद सरकारी नियमों के तहत उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें- 16 करोड़ का फ्लैट बना चकलाघर? एक दिन में 101 पुरुषों के साथ सेक्स, अगला टारगेट भी सेट

परिवार की चौथी सदस्य जो संभाल रहीं सरकार

पैतोंगतार्न शिनावात्रा 20 सालों में थाईलैंड की सरकार का नेतृत्व करने वाले परिवार की चौथी सदस्या हैं. नियमों के तहत उन्होंने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (NACC) के समक्ष अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा करनी थी. मीडिया वेबसाइटों पर पोस्ट किए गए दस्तावेज़ के मुताबिक उन्होंने 13.8 बिलियन बाहट ($400 मिलियन) की संपत्ति का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें- जवान दिखने की सनक में बेटे के खून का इस्तेमाल कर रही मां... बनना चाहती है ह्यूमन बार्बी 

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय मीडिया द्वारा बताए गए आंकड़े सटीक थे. पीएम ने करीब 11 बिलियन का निवेश किया है. कैश के रूप में उनके पास एक अरब की लोकस करेंसी है. NACC के दस्तावेजों के मुताबिक, उनके पास करीब 5 बिलियन बहत की देनदारी भी है.

ये भी पढ़ें- पूर्व PM मनमोहन सिंह के घर पहुंची सोनिया गांधी, सामने आईं इमोशनल कर देने वाली तस्वीरें

फोर्ब्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न के पिता मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक रह चुके हैं, उनकी संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर है, इसके साथ वो अब थाईलैंड के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं. उन्होंने टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर से कमाई अकूत दौलत का इस्तेमाल सियासत में आने के लिए किया. तख्तापलट और निर्वासन के बावजूद शिनावात्रा का परिवार आज भी प्रभावशाली और असरदार बना हुआ है.

Read More
{}{}