trendingNow12791359
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: जहां 62 फुट गहरे गड्ढे निगल गए थे पूरी सड़क, वहां 200 साल पुरानी सुरंगों का नेटवर्क; जांच में और क्या निकला?

Britain News: ब्रिटेन में हुई एक चौंकाने वाली खोज ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों के दिमाग को हिला दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूके के सरे में स्थित इस ब्रिटिश गांव के नीचे करीब 200 साल पुरानी सुरंगों का जाल खोजा गया है, ये वही इलाका है जहां इसी साल फरवरी में दो बड़े गड्ढों ने पूरी सड़क को निगल लिया था.

Viral: जहां 62 फुट गहरे गड्ढे निगल गए थे पूरी सड़क, वहां 200 साल पुरानी सुरंगों का नेटवर्क; जांच में और क्या निकला?
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 07, 2025, 09:09 PM IST
Share

200 years old British tunnel network: ब्रिटेन के एक छोटे से गांव के नीचे 200 साल पुरानी सुरंगों का जाल मिला तो शोधकर्ताओं की आंखे फटी की फटी रह गईं. हैरानी की बात ये है कि कयामत के गड्ढों जैसी गहरी सुरंगों का नेटवर्क ठीक उसी इलाके के पास मिला है, जहां पर इसी साल फरवरी के महीने में एक सिंकहोल बनने से पूरी सड़क गायब हो गई थी. माना जा रहा है कि टनल्स का ये नेटवर्क विक्टोरियन युग का है सिंकहोल बनने के लिए जिम्मेदार हैं.

17 फरवरी को दिखा था गड्ढा

यह घटना गॉडस्टोन के सरे गांव में हुई, जहां 17 फरवरी को, गांव में अचानक एक विशालकाय गड्ढा बनने के बाद स्थानीय लोगों को फोरन ये जगह छोड़ने के लिए कहा गया था. सिंकहोल रात भर में एक पूरी की पूरी सड़क निगल गया था. उस समय 30 से अधिक परिवार अपने घर खाली करके सुरक्षित ठिकानों में पहुंचे थे, क्योंकि यह गड्ढा धीरे-धीरे 62 फीट तक फैल गया था. इसके कुछ दिनों बाद, एक और सिंकहोल खुल गया. उस समय, यह सुझाव दिया गया था कि यह घटना पास की एक बंद पड़ी खाली हो चुकी रेत की खदान के ढहने से जुड़ी हो सकती है.

एक्सपर्ट की जांच में क्या निकला?

विशेषज्ञों ने सिंकहोल बनने की जांच शुरू करते हुए ये पता लगाने की कोशिश करी कि आखिर क्या कारण था, जिसने अब विक्टोरियन सुरंगों में एक और जांच की वजह को पैदा कर दिया. सिंकहोल को ठीक करने के लिए काम कर रहे इंजीनियरों ने साइट के आसपास सुरंगों की खोज की. ये सुरंगें आठ मीटर की गहराई पर पाई गईं और इनमें जमीन के खुलने के बारे में सुराग हो सकते हैं. सरे काउंटी की काउंसिल के प्रशासनिक अधिकारी अब सुरंगों के रहस्य को जानने के लिए एक बार फिर गहराई से खुदाई करा रहे हैं. इसके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या खदान ही सिंकहोल बनने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर लॉयड एलन ने बीबीसी को बताया कि वे सुरंगों की जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि वे कहां जाती हैं और वे किस क्षेत्र को कवर करती हैं.

Read More
{}{}