trendingNow12687798
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

UAE में 25, सऊदी में 11... जानें किस देश में कितने भारतीय को मिली है सजा-ए-मौत?

Indians Sentenced to death Penalty in UAE:  मौजूदा वक्त में विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों समेत भारतीय कैदियों की तादाद एक हजार से ज्यादा है. वहीं, सरकार ने गुरुवार को पार्लियामेंट में बताया कि सबसे ज्यादा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 25 और सऊदी अरब में 11 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई गई है. आइए जानते हैं किस देश में कितने भारतीय को  सजा-ए-मौत मिली है?

UAE में 25, सऊदी में 11... जानें किस देश में कितने भारतीय को मिली है सजा-ए-मौत?
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 20, 2025, 07:58 PM IST
Share

Indians Sentenced to death Penalty in Foreign: विदेश में भारत के कितने लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है? इस पर सरकार ने जवाब दिया है. सरकार ने गुरुवार को पार्लियामेंट में बताया कि सबसे ज्यादा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 25 और सऊदी अरब में 11 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा मिली है. हालांकि, इस फैसले पर अभी अमल नहीं हुआ है. वहीं, लोकल इंडियन मिशन के मौजूद 'अनौपचारिक जानकारी' का हवाला देते हुए, सरकार ने यह भी बताया कि 2020-2024 के बीच UAE में किसी भी भारतीय नागरिक को फांसी नहीं दी गई.

विदेशी जेलों में कितने भारतीय कैदी?
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ( Kirti Vardhan Singh ) ने राज्यसभा में 'विदेशी जेलों में बंद भारतीयों' विषय पर एक सवाल का लिखित जवाब दिया. इसमें विदेश मंत्रालय के पास मौजूद सूचना के मुताबिक, वर्तमान में विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों समेत भारतीय कैदियों की तादाद 10,152 है.

देश-वार लिस्ट का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि कई देशों में सख्त गोपनीयता कानूनों की वजह से लोकल अफसर कैदियों के बारे में जानकारी तब तक साझा नहीं करते हैं जब तक कि संबंधित शख्स ऐसी जानकारी के लिए सहमति न दे. उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि जो देश जानकारी साझा करते हैं, वे भी आम तौर पर कैद में विदेशी नागरिकों के बारे में तफ्सील से जानकारी नहीं देते.

मंत्री ने क्या कहा?
मंत्री ने बताया कि 'सरकार विदेशी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों समेत विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को उच्च प्राथमिकता देती है. विदेशों में स्थित भारतीय मिशन/केंद्र सतर्क रहते हैं और स्थानीय कानूनों के उल्लंघन/कथित उल्लंघन के लिए विदेशी देशों में भारतीय नागरिकों को जेल में डाले जाने की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखते हैं.'

कीर्ति वर्धन सिंह ने आगे कहा, 'जैसे ही किसी भारतीय नागरिक की हिरासत/गिरफ्तारी की खबर भारतीय मिशन/केंद्र को मिलती है, तो वह फौरन लोकल विदेश कार्यालय और अन्य संबंधित स्थानीय प्राधिकारियों से कॉन्टैक्ट करता है ताकि कस्टडी में लिए गए/गिरफ्तार भारतीय नागरिक तक कांसुलर पहुंच बनाई जा सके, मामले के सबूतों का पता लगाया जा सके, उसकी भारतीय राष्ट्रीयता की पुष्टि की जा सके और उसका कल्याण सुनिश्चित किया जा सके.'

7 भारतीय नागरिकों मौत की सजा
विदेश मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत विवरण के मुताबित, 2024 में 7 भारतीय नागरिकों - कुवैत और सऊदी अरब में तीन-तीन और जिम्बाब्वे में एक को या तो फांसी दी गई या सजा-ए-मौत दी गई. जिन भारतीय नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया है, लेकिन अभी तक उस फैसले को लागू नहीं किया गया है, उनमें UAE में 25, सऊदी अरब में ग्यारह, मलेशिया में 6, कुवैत में 3 और इंडोनेशिया, कतर, यूएसए और यमन में एक-एक शख्स शामिल हैं.

सिंह ने अपने जवाब में कहा, 'विदेश स्थित भारतीय मिशन/केंद्र उन भारतीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करते हैं, जिन्हें विदेशी अदालतों द्वारा मौत की सजा सुनाई गई है. भारतीय मिशन जेलों का दौरा करके कांसुलर पहुंच भी मुहैया करते हैं, अदालतों, जेलों, सरकारी अभियोजकों और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ उनके मामलों को आगे बढ़ाते हैं. जेल में बंद भारतीय नागरिकों को अपील, दया याचिका आदि दायर करने समेत अलग-अलग कानूनी उपायों में भी सहायता मुहैया की जाती है.'

इनपुट- IANS
Read More
{}{}