Russia Bridge Collapse: पश्चिमी रूस में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुल ढहने के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम सात लोगों की मौत हो गई. लोकल अफसरों ने भी पुष्टि की है कि इस हादसे में कम से कम सात लोगों की जान चली गई और 30 लोग घायल हो गए. मॉस्को रेलवे के एक बयान के मुताबिक, यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में पुल 'परिवहन संचालन में अवैध हस्तक्षेप' की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कोई और विवरण नहीं दिया गया.
रूस की संघीय सड़क परिवहन एजेंसी रोसावटोडोर ने कहा कि ध्वस्त पुल रेलवे पटरियों के ऊपर मौजूद था. सरकारी एजेंसियों द्वारा साइट से साझा की गई तस्वीरों में ट्रेन के यात्री डिब्बे टूटे हुए और गिरे हुए पुल के मलबे में बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने पुष्टि की कि इमरजेंसी सर्विस और सरकारी अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और घटना के बाद की स्थिति से निपट रहे हैं. उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है और 30 घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा, 'पीड़ितों को सभी ज़रूरी सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.'
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
हालांकि, रूसी अधिकारियों ने शनिवार की घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, लेकिन पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें यूक्रेन समर्थक तोड़फोड़ करने वालों पर रूस के रेलवे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है.
ब्रायंस्क गवर्नर अलेक्जेंडर ने कहा
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी अक्सर कम होती है और स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. यूक्रेन की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. ब्रायंस्क क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने कहा, 'पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.'
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद इमरजेंसी सर्विस घटनास्थल पर पहुंच गईं और मलबे से जीवित बचे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. घटनास्थल से आई चौंकाने वाली तस्वीरों में यात्री गाड़ियां टूटी हुई दिखाई दे रही हैं और ढहे हुए पुल से गिरे कंक्रीट के बीच पड़ी हुई हैं.
इलाके में मलबा बिखरा हुआ देखा जा सकता है, कुछ वाहन भी दुर्घटना में शामिल थे. सोशल मीडिया पर शेयर की गई अन्य फुटेज गाड़ियों के अंदर से ली गई मालूम होती है. पुल के ढहने से पहले कुछ लोग उस पर चढ़ने से बाल-बाल बच गए. घटनास्थल के वीडियो में हताशा दिखाई दे रही है क्योंकि नागरिक भी तलाश में शामिल हो गए हैं. दिन के उजाले में ली गई तस्वीरों में पुल पूरी तरह से ढहा हुआ दिखाई दे रहा है और कोई भी कनेक्टिंग एरिया नहीं है.