Adult Star Annie Knight: मैराथन की प्रतियोगिता वैसे दौड़ या अन्य खेलों की होती है लेकिन संबंध बनाने की ऐसी कोई प्रतियोगिता सामने आए तो यह कुछ चौंकाने वाली बात होगी. ऑस्ट्रेलिया की मशहूर एडल्ट एंटरटेनमेंट स्टार एनी नाइट हाल ही में ऐसी ही एक प्रतियोगिता के चलते अस्पताल पहुंच गईं. उन्होंने छह घंटे के भीतर 583 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. इसके बाद उन्हें अत्यधिक ब्लीडिंग और दर्द की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. उन्होंने खुद अपने फैंस को बताया कि उनका शरीर अब और नहीं झेल सका.
एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी
असल में इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनी नाइट पिछले कुछ सालों से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. यह एक गंभीर रोग है जिसमें गर्भाशय की परत जैसा टिशू शरीर के अन्य हिस्सों में भी विकसित होने लगता है. इससे पीड़ित महिलाओं को बहुत तेज पेट दर्द भारी रक्तस्राव और कभी-कभी बांझपन तक की समस्या होती है. उन्होंने ये समस्या हार्मोनल पिल्स छोड़ने के बाद महसूस की थी.
संबंध बनाने से पहले ही पीरियड्स
एनी ने बताया कि 583 मर्दों के साथ संबंध बनाने से पहले ही उन्हें पीरियड्स शुरू हो गए थे. लेकिन आईयूडी के कारण खून बहाव कम था. हालांकि कुछ दिनों बाद ब्लीडिंग बहुत तेज हो गई और तेज क्रैम्पिंग शुरू हो गई. डॉक्टरों को लगा कि इतने लंबे सेशन के कारण शरीर में अंदरूनी चोट आई हो सकती है. लेकिन जांच के बाद यह पाया गया कि उनके शरीर में आयरन और प्रोजेस्टेरॉन की कमी थी और तनाव ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एनी ने शुरुआत में सिर्फ 200 लोगों को इस चैलेंज के लिए बुलाया था. लेकिन मौके पर 583 पुरुष पहुंच गए. इसके बावजूद उन्होंने किसी को वापस नहीं लौटाया. लेकिन फिर उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा.