हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के हैंगर में लड़ाकू विमान की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. सूत्रों ने बताया, "जेट को अब हैंगर से वापस बे में ले जाया जा रहा है, जहां 6 जुलाई से इसकी मरम्मत और मूल्यांकन चल रहा है. ब्रिटेन से एक इंजीनियरिंग टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची है. 14 सदस्यों वाली इंजीनियरिंग टीम सुरक्षा जांच और मरम्मत के लिए यहां आई है और एयरबस ए400एम एटलस विमान से ब्रिटेन लौटेगी, जो मंगलवार को यहां उतरेगा. लड़ाकू विमान भी मंगलवार को वापस उड़ान भरेगा."
भारत ब्रिटेन से वसूलेगा तगड़ा 'लगान'
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि जेट उड़ान के लिए पार्किंग फीस का कैलकुलेशन मौजूदा मानदंडों के अनुसार हो रहा है. ऑफिसर ने कहा, 'ये किराया 15000 रुपये से 20000 रुपये प्रतिदिन के बीच होगा. इसके अलावा, लड़ाकू विमान और एयरबस के लिए जमीन का शुल्क भी होगा. इसकी गणना 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच की गई है. एयर इंडिया हवाई अड्डे पर अपने रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सुविधा का उपयोग करने के लिए शुल्क तय करेगी.'
जानिए पूरा मामला
रॉयल नेवी के विमानवाहक पोत HMS प्रिंस ऑफ वेल्स के F-35बी ने 14 जून को तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की, जब वो भारतीय एयरस्पेस के नजदीक रूटीन उड़ान पर था, जो किसी देश के संप्रभु क्षेत्र से परे हवाई क्षेत्र का एक निर्दिष्ट क्षेत्र है. जब तिरुवनंतपुरम को इमरजेंसी रिकवरी एयरफील्ड के रूप में नामित किया गया, यानी एक ऐसा स्थान जहां विमान इन-फ्लाइट आपातकाल की स्थिति में उतर सकता है.
इसके बाद, यूनीफाइड एयर कमान और कंट्रोल सिस्टम, एक केंद्रीय कमान और नियंत्रण प्रणाली जो भारतीय वायु सेना को हवाई संचालन की निगरानी और प्रबंधन करने में सक्षम बनाती है, ने ब्रिटिश लड़ाकू जेट का पता लगाया और विमान को आपात स्थिति के कारण डायवर्ट किए जाने के बाद उतरने के इजाजत दी. तीन हफ्ते बाद, ब्रिटेन के इंजीनियरों की टीम वहां पहुंची जब उनकी सरकार ने MRO सुविधा में जगह की पेशकश स्वीकार कर ली.
FAQ
सवाल- ब्रिटेन का विमान भारत में कब लैंड हुआ था?
जवाब- 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे स्टील्थ फाइटर जेट F-35B लड़ाकू विमान को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण केरल के त्रिवेंद्रम में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.
सवाल- F-35B लड़ाकू विमान के पायलट ने भारत से मदद कैसे मांगी?
जवाब- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश जेट ने केरल तट से इमरजेंसी ट्रांसपोंडर कोड SQUAWK 7700 भेजा, जो संकट का संकेत था. इस पर ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने रेस्पॉन्ड किया. SQUAWK 7700 एक इमरजेंसी कोड है जिसे संकट में फंसे विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तब भेजा जाता है जब उन्हें तत्काल मदद की जरूरत होती है.
सवाल-F-35 फाइटर जेट क्यों है खास?
जवाब- F-35B शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) क्षमता और हाईटेक सेंसर सिस्टम के लिए मशहूर है. लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया इसका खास डिजाइन इसे दुश्मन के रडार से बचाता है, यानी ये स्टील्थ सुविधा से लैस हो जाता है.
सवाल- ब्रिटिश आर्मी के पास कितने फाइटर जेट हैं?
जवाब- standard.co.uk की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स (RAF) कई तरह के फाइटर जेट अपने बेड़े में रखती है. उसके पास करीब 30 F-35B हैं. 130 टाइफून जेट हैं. उसके पास कई अन्य विमान भी हैं.