trendingNow12743637
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

कंगाली में आटा गीला, भारत के बाद अब इन एयरलाइंस ने पाकिस्तान पर की 'आसमानी स्ट्राइक', रह गया हक्का-बक्का

Pakistan Airspace: भारत से पंगा लेने के पाकिस्तान की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में फ्रांस ने पाकिस्तान को चोट पहुंचाने वाले बड़ा फैसला लिया है. फ्रांस की एयर लाइंस ने पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. 

कंगाली में आटा गीला, भारत के बाद अब इन एयरलाइंस ने पाकिस्तान पर की 'आसमानी स्ट्राइक', रह गया हक्का-बक्का
Tahir Kamran|Updated: May 05, 2025, 03:36 PM IST
Share

France on Pahlgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात जगजाहिर हैं. कायराना हरकत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं. जिनमें पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय स्पेस को बंद करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में 'आतंकिस्तान' को एक और बड़ा झटका लगा है. भारत के साथ राफेल विमान की डील करने वाले देश फ्रांस ने भी पाकिस्तान बड़ा एक्शन लिया है. पाकिस्तान की एयर फ्रांस और लुफ्थांसा जैसी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं. इससे पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान होगा. 

फ्रांस ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. रायटर समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स अब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बच रही हैं. एयर फ्रांस ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव की वजह से उसने पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें रोकने का फैसला लिया है.

एयरलाइंस का रास्ता हो रहा लंबा

लुफ्थांसा ने भी कहा कि उसकी फ्लाइट्स फिलहाल पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगी और वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हालांकि इससे कुछ फ्लाइट्स की उड़ान का समय बढ़ जाएगा और उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा. उदाहरण के लिए फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH760 को सामान्य से लगभग एक घंटे ज्यादा उड़ान भरनी पड़ी. देरी और खर्च बढ़ने के बावजूद ज्यादातर देश अब पाकिस्तान के ऊपर से भी उड़ना पसंद नहीं कर रहे हैं.

नुकसान के बावजूद फैसला ले रहीं एयरलाइंस

इन सबके अलावा ब्रिटिश एयरवेज, स्विस इंटरनेशनल और एमिरेट्स की कुछ फ्लाइट्स ने भी पाकिस्तान की बजाय अरब सागर के ऊपर से होते हुए दिल्ली की तरफ उत्तर दिशा में मोड़ लिया, लेकिन इन एयरलाइनों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. नई उड़ान योजनाओं की वजह से सिर्फ एयरलाइनों का खर्च ही नहीं बढ़ेगा (ईंधन आदि), बल्कि पाकिस्तान को मिलने वाले ओवरफ्लाइट शुल्क (हवाई मार्ग शुल्क) में भी कमी आएगी, जो हर फ्लाइट पर सैकड़ों डॉलर तक हो सकता है.

पाकिस्तान को क्या होगा नुकसान?

किसी भी फ्लाइट को किसी दूसरे देश के ऊपर से निकलने के लिए एयरलाइंस से ओवरफ्लाइट वसूल की जाती है. ऐसे में अब जब पाकिस्तान के एयर स्पेस अचानक बड़ी तादाद विमानों का जाना ही बंद हो जाएगा तो जाहिर है उसे करोड़ों को नुकसान होगा. हाल ही में सामने आए एक डाटा के मुताबिक पाकिस्तान ने जब बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान अपना एयर स्पेस बंद किया था तो उस समय उसे 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था. रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान को उस समय सिर्फ ओवर फ्लाइट चार्ज बंद होने से हर दिन लगभग $232,000 का नुकसान हुआ था.

Read More
{}{}