Air India Flight: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के बाद से कई एयरलाइन कंपनियां इन दिनों लोगों की नजर पर बनी हुई हैं. आए दिन कोई न कोई घटनाएं देखने को मिल रही है. वहीं अब एक बार फिर एयर इंडिया के विमान में एक घटना देखने को मिली है, जहां फ्लाइट में सवार 5 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स अचानक बीमार पड़ गए. बता दें कि विमान सोमवार 23 जून 2025 को लंदन से मुंबई आ रही थी.
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक 5 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य बीमार महसूस कर रहे थे. जिन्हें मुंबई पहुंचने के बाद तुरंत चेकअप के लिए एयर इंडिया के मेडिकल रूम ले जाया गया. कंपनी का कहना है कि क्रू मेंबर्स को छुट्टी दे दी गई है और घटना की जांच की जा रही है. एयर इंडिया ने कहा,' लंदन हीथ्रो से मुंबई आने वाली उड़ान संख्या AI 130 में सवार 5 यात्रियों और चालक दल के 2 सदस्यों ने उड़ान के कई चरणों के दौरान चक्कर आने और मतली महसूस होने की शिकायत की.' कंपनी ने कहा कि घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय और विमानन सुरक्षा नियामक को दे दी गई है.
जयपुर से दुबई की फ्लाइट रद्द
बता दें कि इससे पहले 23 जून 2025 को ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते दुबई से जयपुर जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. विमान में टेक ऑफ से पहले गड़बड़ी देखी गई थी. इसे ठीक करने की सारी कोशिशें विफल हो गई थी. ऐसे में एयरलाइन को फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थी. यह फ्लाइट सुबह के समय दुबई जाने वाली थी.
ये भी पढ़ें- जंग में क्या होता है सीजफायर? कब किया जाता है इसे लागू, आसान भाषा में समझें
यात्रियों को दिया रिफंड का ऑप्शन
बता दें कि दुबई जाने के लिए फ्लाइट बोर्डिंग के बाद टैक्सी वे तक चला गया था. कैप्टन को इसके बाद तकनीकी खराबी के बारे में पता चला. लगभग 4 घंटे तक विमान को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन यह सही नहीं हुआ और यात्री जहाज के अंदर ही बैठे रहे. विमान के ठीक न होने पर फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. एयर इंडिया ने यात्रियों को आने वाले दिनों में रिफंड करने का ऑप्शन दिया.