trendingNow12838892
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

चीन से लिया पंगा, क्या अपने ही पैर पर ट्रंप ने मार ली कुल्हाड़ी? US के टेक दिग्गज ने चेताया

US Vs China: Nvidia के सीईओ ने चेताया है कि अगर उन्हें या उनके जैसी अन्य कंपनियों को चीन में उनके प्रोजक्ट्स नहीं बेचने दिए गए तो यह अमेरिका के लिए गलत कदम हो जाएगा. 

चीन से लिया पंगा, क्या अपने ही पैर पर ट्रंप ने मार ली कुल्हाड़ी? US के टेक दिग्गज ने चेताया
Tahir Kamran|Updated: Jul 13, 2025, 11:30 PM IST
Share

Nvidia कंपनी के CEO जेनसन हुआंग ने कहा है कि अमेरिका को ये चिंता नहीं करनी चाहिए कि चीन की फौज उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अपनी ताकत बढ़ाने में करेगी. CNN के शो 'Fareed Zakaria GPS' में जेनसन हुआंग ने कहा,'हमें इसकी फिक्र नहीं करनी चाहिए. चीन की फौज अमेरिकी टेक्नोलॉजी पर भरोसा नहीं कर सकती, क्योंकि ये टेक्नोलॉजी कभी भी बंद की जा सकती है.'

अमेरिका की चिंता क्या है?

दरअसल अमेरिका चाहता है कि चीन को हाई लेवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तकनीक न मिले. इसलिए अमेरिका ने नियम बनाकर चीन को शक्तिशाली चिप्स और तकनीक देने पर रोक लगाई है. इस वजह से Nvidia जैसी कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है क्योंकि वे चीन को अपने प्रोडक्ट्स नहीं बेच पा रही हैं. हुआंग और उनके साथियों को चीन की सबसे शक्तिशाली AI क्षमताओं तक पहुंच को रोकने के लिए बनाए गए लगातार सख्त नियमों के तहत अरबों डॉलर का राजस्व गंवाना पड़ा है.

हुआंग का तर्क क्या है?

ऐसे में हुआंग का मानना है कि इस तरह की पाबंदियां फालतू की हैं. क्योंकि इससे चीन अपनी खुद की टेक्नोलॉजी बनाना शुरू कर देगा, जो एक दिन अमेरिकी तकनीक को टक्कर देगी. Nvidia जैसी अमेरिकी कंपनियों को दुनिया के सबसे बड़े चिप मार्केट यानी चीन को प्रोडक्ट्स बेचने देना चाहिए, ताकि अमेरिका तकनीकी रूप से आगे बना रहे.

हुआंग की ट्रंप से मुलाकात

बता दें कि हुआंग ने पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें अपनी बात समझाई. ट्रंप ने Nvidia की तारीफ की. ये पहली अमेरिकी कंपनी बनी जिसने $4 ट्रिलियन का मार्केट कैपिटलाइजेशन छू लिया है. एनवीडिया और उसके जैसी दिग्गज टेक कंपनियों का कहना है कि उन्हें दुनिया के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर बाजार यानी चीन में अपने प्रोडक्ट भेजने की इजाजत दी जानी चाहिए ताकि उनके AI के विकास के केंद्र में रहें.

Read More
{}{}