America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोजाना कोई न कोई ऐसा फैसला ले रहे हैं जिसकी वजह से दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है. अपने काम के अलावा ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल में जिमी किमेल लाइव शो के दौरान अमेरिकी एक्ट्रेस और मॅाडल पामेला एंडरसन ने ट्रंप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप की पार्टी में बुलाने के लिए उन्हें पैसे दिए जाते थे और उनका हर दिन का रेट तय होता था. इससे पहले चुनाव के दौरान एक एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर सेक्स के बदले पैसे देने का आरोप लगाया था.
करियर पर की खुलकर बात
एंडरसन अपनी नई फिल्म द लास्ट शोगर्ल को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं. उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि तब मिली जब वो 1990 में उन्हें प्लेबॉय पत्रिका की प्लेमेट ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया था. इसके बाद वो पत्रिका के कवर पेज पर भी कई बार दिखाई दी. हाल में ही एक लाइव शो में उन्होंने अपने प्लेबॅाय मॅाडलिंग करियर को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप का भी जिक्र किया.
नहीं है कोई दिलचस्पी
हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलंबिया को 51वां राज्य बनाने की इच्छा जताई थी. इस पर टॉक शो होस्ट ने एंडरसन से पूछा कि क्या वह ब्रिटिश कोलंबिया के "संभावित रूप से हमारा 51वां राज्य बनने" से खुश हैं. क्या इसके बारे में बहुत उत्साह है? उन्होंने कहा कि कोई उत्साह नहीं है. ट्रंप के सुझाव में कोई दिलचस्पी नहीं है.
पामेला एंडरसन ने खोला राज
होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या यह सच है कि ट्रम्प ने एक बार आपको अपनी जन्मदिन की पार्टी में आने के लिए पैसे दिए थे? एंडरसन ने पुष्टि की कि अफ़वाहें सच हैं और यह तब हुआ जब वह 1990 के दशक में प्लेबॉय के लिए काम कर रही थीं. उन्होंने कहा जब आप एक प्लेमेट होते हैं, तो वे आपको लगभग कहीं भी जाने के लिए प्रतिदिन 500 डॅालर देते हैं. उन्होंने आगे कहा हां, मुझे लगता है कि मुझे उस समय एक जन्मदिन की पार्टी के लिए काम पर रखा गया था जहां तक मुझे याद है.
उन्होंने यह भी बताया कि साल 2005 में हुई पार्टी में वो गई थी. इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी भी थी. उन्होंने मजाक में बोला कि 'मुझे याद नहीं कि वह कौन सी पत्नी थीं' गौरतलब है कि साल 2005 में ट्रंप ने शादी की थी और साल 2006 में बेटे को जन्म दिया था.