trendingNow12800772
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

कुत्तों की भूख नहीं देख पाई, आखिरी वक्त तक खिलाती रही खाना, वही बन गए भक्षक, ले ली जान

Dog Attack: अमेरिका में एक किशोरी की उदारता उसके लिए भारी पड़ गई. भूख से तड़पते कुत्तों को खाना खिलाने गई लड़की पर डॉग ने अटैक कर दिया और इसकी वजह से उसे जिंदगी से हाथ धोना पड़ा. 

कुत्तों की भूख नहीं देख पाई, आखिरी वक्त तक खिलाती रही खाना, वही बन गए भक्षक, ले ली जान
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 14, 2025, 05:57 PM IST
Share

Dog Attack: कभी- कभी मानवता लोगों के लिए घातक साबित हो जाती है. आप कुछ अच्छा काम करते हैं लेकिन उसका परिणाम भयानक हो जाता है. एक अमेरिकी किशोरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. किशोरी से भूख से तड़पते कुत्तों की हालत नहीं देखी गई. जिसकी वजह से वो उसे खाना खिलाने और देखभाल करने के लिए गई लेकिन कुत्तों ने उसपर अटैक करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.

KATV न्यूज़ के अनुसार पूरा मामला दक्षिणी संयुक्त राज्य अमेरिका के अर्कांसस के अलेक्जेंडर का है. यहां पर एक 15 साल की लड़की भूख से तड़प रहे 30 से 40 कुपोषित कुत्तों को बचाने की कोशिश कर रही थीं. इन कुत्तों को उनके मालिकों ने बेसहारा छोड़ दिया था. बचाव के दौरान कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. बेटी के गुजर जाने के बाद उसकी मां का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. 

13 जून को दोपहर लगभग 12:15 बजे, सेलाइन काउंटी शेरिफ कार्यालय को 911 पर एक कॉल आई और बताया गया कि एक महिला पर कुत्तों ने अटैक किया है. जिसके बाद डिप्टी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक लड़की की मौत हो गई थी और उन्हें वो मृत हालत में मिली. इसे लेकर पड़ोसियों ने कहा कि लड़की व्हाइट ओक ड्राइव पर एक संपत्ति पर कुपोषित कुत्तों को खिलाने की कोशिश कर रही थी इस दौरान उन्होंने उसपर अटैक कर दिया. 

आगे बताते हुए उसने कहा कि मैंने देखा कि सेलाइन काउंटी डिप्टी बाहर आया और बाड़ तक गया और कुत्तों का एक झुंड भाग गया, उसने अपनी पिस्तौल निकाली और दो बार जमीन पर गोली चलाई और कुत्ते भाग गए और फिर वह चला गया. इसलिए मैं वहा से चला गया. हालांकि उन्हें एक शव भी दिखा. इसके अलावा वहां आस- पास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने अतीत में कई बार काउंटी से कुत्तों के बारे में शिकायत की है, जो अपने मालिकों द्वारा नियंत्रित नहीं थे और कई बार पूरे पड़ोस में घूमते रहते थे. जिससे हर किसी को खतरा रहता है. 

Read More
{}{}