trendingNow12793455
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

लॉस एंजिल्स में भड़की हिंसा, अचानक रिपोर्टर को लगी गोली; कैमरे में खौफनाक मंजर कैद

Los Angeles protest: अमेरिका के लॉस एंजिल्स की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. विरोध प्रदर्शन को कवर करने पहुंची ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को गोली मार दी गई है. ये खौफनाक वारदात कैमरे में कैद हो गई है. 

लॉस एंजिल्स में भड़की हिंसा, अचानक रिपोर्टर को लगी गोली; कैमरे में खौफनाक मंजर कैद
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 09, 2025, 04:40 PM IST
Share

Los Angeles Video: दुनिया भर को फ्रीडम ऑफ स्पीच पर ज्ञान देने वाले अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जो कुछ भी हुआ वो चौंकाने वाला है. यहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को गोली मार दी गई. वारदात कैमरे में कैद हो गई है. लॉस एंजिल्स में भयानक अशांति फैली हुई है. उनके ऊपर ये गोली पुलिस के जवानों ने चलाई है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

चला रही है रबर की गोलियां
पूरे लॉस एंजिल्स में अशांति का माहौल है. लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं इसे दिखाने के लिए लॉरेन टोमासी रिपोर्टिंग कर रही थीं. इस दौरान पुलिस ने उनके पैर में गोली मार दी जिसकी वजह से वो चिल्लाने लगी. पुलिस की हरकत कैमरे में कैद हो गई है वहीं टोमासी ने ये भी कहा कि घंटों तक खड़े रहने के बाद, यह स्थिति अब तेजी से बिगड़ गई है, एलएपीडी घोड़े पर सवार होकर आ रही है प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चला रही है. इसके बाद टोमासी से यह भी पूछा कि क्या वह ठीक हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया वो सुरक्षित हैं. घटना के बाद नाइन न्यूज ने एक बयान में कहा कि लॉरेन टोमासी और उनके कैमरा ऑपरेटर दोनों सुरक्षित हैं.

 

दशकों से नहीं देखा गया ये आलम
लॉस एंजिल्स में ट्रंप प्रशासन के द्वारा दो दिन पहले कुछ इलाकों में डिपोर्टेशन को लेकर रेड मारी गई थी जिसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इन पर अवैध रूप से अमेरिका में रहने के आरोप लगाया गया था. जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई है. इसके अलावा हजारों प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कैलिफोर्निया के राज्य सैन्य पर संघीय नियंत्रण लेने के जवाब में सड़कों पर उतर आए हैं. स्थानीय मीडिया की मानें तो अमेरिका में दशकों से ऐसा आलम नहीं देखा गया है. लॅास एंजिल्स पुलिस विभाग (LAPD) ने घोषणा की है. 

कार में लगाई थी आग
प्रदर्शनकारियों का इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था. जिसमें कुछ लोग गाड़ी को रोककर उसपर तेल का छिड़काव करते हैं इसके बाद उसे आगे के हवाले कर देते हैं, कार धूं- धूं कर जलने लगी है और वो जश्न मनाते हैं. प्रदर्शन पूरी तरह से हिंसात्मक हो गया है. 

Read More
{}{}