trendingNow12860639
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

USAID ने उठाया ऐसा कदम, 800 करोड़ की लागत वाली महिलाओं की ग‍र्भनिरोधकों को लगाई जाएगी आग

USAID To Destroy Contraceptives: अमेरिका ने नया फैसला लेते हुए  9.7 मिलियन डॉलर के गर्भनिरोधकों को नष्ट करने का फैसा लिया है, जिसमें कुल 167,000 डॉलर का खर्चा आएगा.

USAID ने उठाया ऐसा कदम, 800 करोड़ की लागत वाली महिलाओं की ग‍र्भनिरोधकों को लगाई जाएगी आग
Shruti Kaul |Updated: Jul 30, 2025, 07:59 AM IST
Share

Contraceptives For Women:  अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप कई अजीबोगरीब फैसले ले चुके हैं. उन्होंने अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) की ओर से चलाए जा रहे विदेशी सहायता कार्यक्रमों को खत्म करने के बाद अब अमेरिका द्वारा खरीदे गए 9.7 मिलियन डॉलर के गर्भनिरोधकों को विदेशों में महिलाओं तक पहुंचाने के बदले नष्ट करने का फैसला किया है. इसकी पुष्टि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने की है. उनका कहना है कि इन गर्भनिरोधकों को नष्ट करने में 167,000 डॉलर का खर्चा आएगा.      

अमेरिका नष्ट करेगा गर्भनिरोधक 
'CNN' की रिपोर्ट के मुताबिक इन गर्भनिरोधकों को बेल्जियम के गील स्थित एक गोदाम में रखा गया है. वहां के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इनके सप्लाई के लिए दूसरे समाधान को खोजा जाएगा, जिसके लिए अमेरिकी दूतावास के साथ कूटनीतिक बातचीत चल रही है. इसपर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा,' यह एक ऐसी स्थिति है जो हर दिन बदलती रहती है. हम मुद्दों को समझते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से ऐसी नीति के प्रति प्रतिबद्ध हैं जिसकी अमेरिकियों को परवाह है.'     

ये भी पढ़ें- 'हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार...', पहलगाम आतंकी हमले में पति की मौत, अब ऑपरेशन महादेव की सफलता से गदगद हुई जवान की पत्नी 

इन गर्भनिरोधकों को किया जाएगा नष्ट 
गोदाम में रखे गए इन गर्भनिरोधकों में कॉपर UID,रॉड इम्प्लांट, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, और लेवोनोर्गेस्ट्रेल MCSL एथिनिल एस्ट्राडियोल टैबलेट शामिल हैं. इनमें से कुछ पर USAID की ब्रांडिंग भी हैं. वहीं इनमें से ज्यादा प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट साल 2028-2029 के बीच है. बेल्जियम के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता फ्लोरिंडा बालेसी ने कहा कि गर्भनिरोधक के खात्मे को रोकने के लिए कोई दूसरा विकल्प खोजा जा रहा है.   

ये भी पढ़ें- जेफरी एपस्टीन मामले पर तमतमाए ट्रंप, मुकदमा ठोक 15 दिन के अंदर मांगी गवाही  

अमेरिका के फैसले ने बढ़ाई चिंता 
रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए काम करने वाले संगठन ' MSI रिप्रोडक्टिव चॉइसेस' का कहना है कि उसने USAID ब्रांडेड सप्लाई की शिपिंग और रीपैकेजिंग का पेमेंट के करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अमेरिकी सरकार ने इसे ठुकरा दिया. MSI की प्रवक्ता ग्रेस डन ने कहा,' हमें इस बात का कारण नहीं बताया गया कि इस प्रस्ताव को क्यों स्वीकार नहीं किया गया, लेकिन बातचीत में यह स्पष्ट हो गया कि इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और गर्भनिरोधक सप्लाई की कमी को पूरा करने के लिए वैकल्पिक समाधान खोजने में हमारे प्रयास बेहतर होंगे.'  अमेरिका के गर्भनिरोधकों को खत्म करने के फैसले पर डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर जैसे कई संगठनों ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने चिंता जाहिर की है कि इससे गर्भनिरोधकों की कमी होगी.   

F&Q  

अमेरिका ने क्या फैसला किया है?
अमेरिका ने 9.7 मिलियन डॉलर के गर्भनिरोधकों को नष्ट करने का फैसला किया है. 

गर्भनिरोधकों को कहां रखा गया है?
गर्भनिरोधकों को बेल्जियम के गील स्थित एक गोदाम में रखा गया है.  

गर्भनिरोधकों को नष्ट करने से क्या प्रभाव पड़ेगा?
गर्भनिरोधकों की कमी होगी, जिससे महिलाओं को गर्भनिरोधक सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है.

Read More
{}{}