trendingNow12817359
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

159 लोग थे सवार, बीच हवा में अचानक विमान से निकलने लगीं आग की लपटें, खौफनाक है VIDEO

American Airlines: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1665 को लास वेगास से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही इंजन में आग लग जाने के कारण वापस लौटना पड़ा.  6 क्रू मेंबर के साथ कुल 159 लोगों को लेकर ये फ्लाइट लास वेगास से चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CLT) जा रही थी.

159 लोग थे सवार, बीच हवा में अचानक विमान से निकलने लगीं आग की लपटें, खौफनाक है VIDEO
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 26, 2025, 06:28 PM IST
Share

American Airlines on fire: अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया. 5 जून को अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट उड़ान भरने के बाद तुरंत लास वेगास लौटना पड़ा. उड़ान के दौरान इंजन में आग लगने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान से धुआं और आग की लपटें निकलती दिख रही हैं.

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1665 को लास वेगास से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही इंजन में आग लग जाने के कारण वापस लौटना पड़ा.  6 क्रू मेंबर के साथ कुल 159 लोगों को लेकर ये फ्लाइट लास वेगास से चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CLT) जा रही थी. लेकिन उड़ान भरने के बाद ही इंजन में आग लग गई. इसके बाद विमान ने सुबह करीब 8:20 बजे (स्थानीय समय) हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.

विमान को सर्विस से किया बाहर
इस घटना के बाद एयरलाइन ने कहा, 'विमान अपनी ताकत से गेट तक पहुंचा और ग्राहक सामान्य रूप से विमान से उतर गए. हम अपने चालक दल के पेशेवर रवैये की सराहना करते हैं और अपनी टीम को धन्यवाद देते हैं जो हमारे ग्राहकों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है.' एयरलाइन ने कहा कि इस घटना की जांच फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) और एयरलाइंस की मेंटेनेंस टीम मिलकर करेगी. फिलहाल, यह विमान सेवा से बाहर कर दिया गया है.

एजेंसी का बयान
एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1665, चालक दल द्वारा इंजन में समस्या की सूचना दिए जाने के बाद, बुधवार, 25 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:20 बजे लास वेगास के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लौट आई.'

Turbulence की वजह से 5 लोगों की तबीयत बिगड़ी
रविवार को अमेरिकन एयरलाइंस की एक अन्य उड़ान में भी Turbulence होने की वजह से उसमें सवार पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फॉक्स न्यूज डिजिटल ने एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1286 मियामी से उत्तरी कैरोलिना के रैले-डरहम के लिए उड़ान भर रही थी, तभी विमान में गड़बड़ी आ गई.

एक बयान में एफएए ने कहा कि विमान को रैले-डरहम इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लगभग 10:50 बजे (स्थानीय समय) सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. वहीं, 'चालक दल ने अशांति के कारण केबिन क्रू और यात्रियों के घायल होने की संभावना की सूचना दी.'

Read More
{}{}