trendingNow12658118
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

American Airlines VIDEO: दिल्ली आ रही फ्लाइट को लड़ाकू विमानों ने घेरा, पैंसेजर्स की हालत थी ऐसी

Italian Air Force Eurofighter intercepted American Airlines: न्यूयॉर्क से नयी दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट का रूट डायवर्ट करके रोम भेजा गया उस दौरान उस फ्लाइट को इटली के लड़ाकू जहाजों ने आसमान में इंटरसेप्ट किया. जिसका VIDEO वायरल हो रहा है.

 American Airlines VIDEO: दिल्ली आ रही फ्लाइट को लड़ाकू विमानों ने घेरा, पैंसेजर्स की हालत थी ऐसी
Shwetank Ratnamber|Updated: Feb 24, 2025, 09:16 AM IST
Share

New York to Delhi Flight video: न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट (American Airlines flight AA 292) का रूट डायवर्ट करके रोम भेजा गया तो हड़कंप मच गया. अधिकारियों के मुताबिक विमान में 199 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे. प्लेन में बैठे पैसेंजर्स दहशत में आ गए. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ (flightradar24) पर डिटेल साझा होते ही प्लेन में सवार पैसेंजर्स के परिजन परेशान होकर इधर-उधर फोन करने लगे. इटली में प्लेन की जांच के बाद इसे फिर से उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई. 

जान में आई जान! लैंडिंग का नजारा

इटली की न्यूज़ एजेंसी ANSA की खबर के अनुसार बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद रूट बदला गया. FAA ने बताया कि विमान को रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 फरवरी को रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया. ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के मुताबिक जहाज को आसमान में घेरा गया था. सबकी लोकेशन एकदम नजदीक थी.

जांच जारी

अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट AA292, 22 फरवरी की रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से रवाना हुई थी. विमानन कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि विमान रोम में सुरक्षित उतर गया और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने निरीक्षण कर विमान को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी. Flight की स्थिति और मार्ग परिवर्तन के कारण के बारे में अमेरिकन एयरलाइंस तथा संघीय विमानन प्रशासन के बयान का इंतजार है. (भाषा)

Read More
{}{}