trendingNow12362424
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Britain: ब्रिटेन में कट्टरपंथ पर उबाल... सड़कों पर उतरे लोग, चाकूबाजी के बाद हिंसा और आगजनी

Britain News: इस समय ब्रिटेन का साउथपोर्ट इलाका, लोगों को गुस्से की आग में जल रहा है. यहां पर सोमवार को चाकूबाजी की एक वारदात हुई थी. इसमें अब तक 3 बच्चियां मारी जा चुकी हैं.

Britain: ब्रिटेन में कट्टरपंथ पर उबाल... सड़कों पर उतरे लोग, चाकूबाजी के बाद हिंसा और आगजनी
Gunateet Ojha|Updated: Jul 31, 2024, 11:38 PM IST
Share

Britain News: इस समय ब्रिटेन का साउथपोर्ट इलाका, लोगों को गुस्से की आग में जल रहा है. यहां पर सोमवार को चाकूबाजी की एक वारदात हुई थी. इसमें अब तक 3 बच्चियां मारी जा चुकी हैं. यही नहीं हमलावर ने 8 लोगों पर चाकू से हमला किया था. जिसमें 5 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर है.

ये हमला साउथपोर्ट के एक डांस क्लास पर हुआ था. जिसमें हमलावर ने बच्चों को निशाना बनाया था. गिरफ्तार हो चुके हमलावर के बारे में बताया जा रहा है, कि उसकी उम्र 17 वर्ष है, यानी नाबालिग है. इस वजह से उसकी पहचान लोगों को नहीं बताई जा रही है. लोगों मेँ इस बात को लेकर गुस्सा है. जिन तीन बच्चियों की इस हमले में मौत हुई है उनमें से एक बच्ची की उम्र 6, दूसरी की 7 और तीसरी की 9 वर्ष थी. जिस डांस क्लास पर हमला किया गया, उसमें 6 से 11 वर्ष तक के बच्चे, डांस सीख रहे थे.

इस हमले की दो दिन बाद लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट रहा है. साउथपोर्ट इलाके में लोगों ने पुलिसवैन में तोड़फोड़ की है. लोग सड़कों पर निकलकर इस हमले के विरोध में नाराजगी जता रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस इस केस में हमलावर की पहचान छिपा रही है ताकि उसे बचाया जा सके. लोग इस हमले के आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं.

इस वारदात में शामिल हमलावर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैली हुई है. कुछ लोग हमलावर को अवैध अप्रवासी बता रहे हैं, कुछ इसे कट्टरपंथी इस्लाम से जोड़ रहे हैं. फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हमलावर मुख्यरूप से वेल्स के कार्डिफ का रहने वाला है. इस हमले के पीछे उसका मकसद क्या था, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Read More
{}{}