trendingNow12046043
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

US: अमेरिका में एक और हिंदू को बनाया गया निशाना, पूजा स्थल पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

US News: यह घटना कैलिफोर्निया राज्य में घटी. इसी राज्य में दो हफ्ते पहले एक प्रमुख मंदिर को निशाना बनाया गया था. वहीं 23 दिसंबर को हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी

US: अमेरिका में एक और हिंदू को बनाया गया निशाना, पूजा स्थल पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे
Zee News Desk|Updated: Jan 06, 2024, 08:15 AM IST
Share

US Hindu Temple:अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हिंदू मंदिर को फिर निशाना बनाया गया है. मंदिर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए हैं. दो सप्ताह पहले राज्य के एक प्रमुख मंदिर में ऐसी ही घटना घटी थी. पीटीआई-भाषा के मुताबिक हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने शुक्रवार को कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने बाऊ क्षेत्र के हेवर्ड में ‘विजयाज शेरावाली मंदिर’ में तोड़फोड़ की.

यह घटना न्यूयॉर्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर में भारत विरोधी नारों के साथ तोड़फोड़ की घटना के कुछ सप्ताह बाद हुई है.

एचएएफ ने कही ये बात  
एचएएफ ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बे एरिया के एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक नारों के साथ हमला किया गया. हेवर्ड, सीए में ‘विजयाज शेरावाली मंदिर’ में तोड़फोड़ की यह घटना स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के ठीक दो सप्ताह बाद और उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना के एक सप्ताह बाद हुई है.’ फाउंडेशन ने कहा है कि उन्होंने अल्मेडा पुलिस विभाग और नागरिक अधिकार प्रभाग से संपर्क किया है.

पोस्ट में कहा गया, ‘एचएएफ मंदिर के नेताओं के संपर्क में है और अल्मेडा पुलिस विभाग तथा नागरिक अधिकार से संपर्क कर रहे हैं.’

फाउंडेशन ने मंदिर के नेताओं से मंदिर सुरक्षा गाइड डाउनलोड करने के लिए भी कहा जिसमें चर्चा की गई है कि मंदिर में इस तरह के नारों को उकेरा जाना घृणा अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाने के योग्य है.

दिसंबर में हुई थी स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़
23 दिसंबर को हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की थी. इसने दोषियों को जवाबदेह ठहराने के नेवार्क पुलिस विभाग के प्रयासों का स्वागत किया.

(इनपुट - भाषा)

Read More
{}{}