trendingNow12858270
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

हथियारबंद गार्ड, फोन जैमर फिर भी लीक हो गई जोहरान ममदानी की शादी के जश्न की तस्वीरें, अमेरिका से लेकर युगांडा तक मचा बवाल; जानें लव स्टोरी

Who Is Rama Duwaji Zohran Mamdani Wife: युगांडा में जन्में जोहरान ममदानी ने फरवरी में 27 साल की रमा दुवाजी के साथ शादी की थी लेकिन उससे जुड़े फंक्शन अब किए गए हैं. जिनकी तस्वीरें लाख कोशिश के बाद भी लीक ही हो गई हैं. जानें पूरी खबर. और जानते हैं कौन हैं जोहरान ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी.

हथियारबंद गार्ड, फोन जैमर फिर भी लीक हो गई जोहरान ममदानी की शादी के जश्न की तस्वीरें, अमेरिका से लेकर युगांडा तक मचा बवाल; जानें लव स्टोरी
krishna pandey |Updated: Jul 28, 2025, 01:30 PM IST
Share

Zohran Mamdani slammed for lavish wedding bash in Uganda: न्यूयॉर्क के डेमोक्रेटिक मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी इन दिनों अपनी शादी के शानदार जश्न को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने युगांडा में अपने परिवार के आलीशान घर में तीन दिन तक चली शादी की पार्टी की जिसमें तगड़ी सुरक्षा और फोन जैमर जैसे इंतजाम किए थे. लेकिन इतनी सारी सावधानियों के बावजूद अब जोहरान के शादी की तस्वीरें लीक हो गई हैं. जिसके बाद जोहरान की खूब आलोचना हो रही है. लोग उन्‍हें 'शैंपेन सोशलिस्ट' कहकर तंज कस रहे हैं. जानते हैं पूरा मामला.

जोहरान ममदानी ने रमा दुवाजी से फरवरी में की थी शादी
Wion में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोहरान ममदानी ने फरवरी 2025 में न्यूयॉर्क सिटी हॉल में सीरियन-अमेरिकी आर्टिस्ट रमा दुवाजी के साथ सिविल सेरेमनी में शादी की थी. इसके बाद युगांडा के कैंपाला के पास बुझिगा हिल इलाके में उनके माता-पिता के बंगले में शानदार जश्न हुआ. इस जश्न में सिर्फ खास मेहमानों को बुलाया गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, सशस्त्र गार्ड, मास्क पहने स्पेशल फोर्स और फोन जैमर सिस्टम जैसे इंतजाम किए गए थे ताकि कोई तस्वीर लीक न हो. लेकिन फिर भी तस्वीरें बाहर आ गईं हैं. 

आप भी देखें जोहरान ममदानी की शादी के जश्न की तस्वीरें

जोहरान ममदानी की हो रही आलोचना
जिसके बाद जोहरान को आलोचकों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. आलोचक उन्हें 'शैंपेन सोशलिस्ट' कहकर तंज कस रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जोहरान खुद को सोशलिस्ट कहते हैं, न्यूयॉर्क पुलिस को फंडिंग बंद करने और किराया फ्रीज करने की बात करते हैं, लेकिन अपनी शादी में इतना शाही खर्चा करते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, "जोहरान ने मास्क पहने ICE एजेंट्स को सैन्य दमन कहा था, लेकिन अपनी शादी में मास्क पहने राइफलमैन, सैन्य टेंट और फोन जैमर सिस्टम का इस्तेमाल किया. यह सब उनके अमीर परिवार के बंगले में हुआ. आलोचकों का कहना है कि जोहरान की अमीरी और शानदार लाइफस्टाइल पूंजीवाद से आती है, जिसके खिलाफ वह बोलते हैं.

मुझे निशाना बनाओ, मेरी पत्नी पर नहीं
जोहरान ने पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी रमा के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, "रमा मेरी पत्नी होने के साथ-साथ एक शानदार आर्टिस्ट हैं. मेरे विचारों की आलोचना करो, लेकिन मेरे परिवार को निशाना मत बनाओ." लेकिन इस शादी के बाद उनकी छवि पर सवाल उठ रहे हैं. अब जानते हैं.

रमा दुवाजी कौन हैं?
रमा दुवाजी एक आर्टिस्ट हैं, जिनके काम में सीरिया और अमेरिकी संस्कृति दोनों झलकती है. उनकी कला में सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर गहरी बातें होती हैं, जो लोगों का ध्यान खींचती हैं. जोहरान ने सोशल मीडिया पर रमा के बारे में लिखा था, "रमा सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, बल्कि एक कमाल की आर्टिस्ट हैं, जिन्हें अपनी शर्तों पर जाना जाना चाहिए." हालांकि उनके काम की बारीकियों के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन उनकी कला को आर्ट सर्कल में काफी सराहा जाता है. 

जोहरान और रमा की मुलाकात कैसे हुई?
वह कई साल पहले डेटिंग ऐप हिंज पर जोहरान ममदानी से मिली थीं. इस कपल ने दिसंबर 2024 में दुबई में सगाई और निकाह किया, जिसके बाद इस साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क सिटी क्लर्क के कार्यालय में दोनों की शादी हुई. जोहरान, जो एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं. दूसरी तरफ, रमा की कला भी सामाजिक मुद्दों से गहराई से जुड़ी है. दोनों के शौक और विचारों में समानता की वजह से दोनों में दोस्ती गहराती गई. उनकी मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर प्यार में. जोहरान ने एक बार सोशल मीडिया पर लिखा था, "तीन महीने पहले मैंने अपनी जिंदगी की मोहब्बत रमा से शादी की." उनकी यह बात बताती है कि दोनों का रिश्ता गहरा और भावनात्मक है.

न्यूयॉर्क के मेयर पद के दाबेदार हैं जोहरान ममदानी
अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव के बीच एक नाम अमेरकियों से लेकर भारतीयों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह नाम है- जोहरान ममदानी. भारतीय मूल के नेता व फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है, इसके बाद वह पार्टी की तरफ से आधिकारिक उम्मीदवार चुन लिए गए हैं. इस जीत के जश्न में पहली बार उनकी पत्नी भी शामिल हुईं थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर चर्चा काफी बढ़ गई है. 

Read More
{}{}