US Georgia Military Base Attack News: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में बने यूएस मिलिट्री बेस पर बुधवार को हमला कर दिया गया. ऑटोमेटिक राइफल लेकर पहुंचे अज्ञात हमलावर ने सैनिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे 5 सैनिक घायल हो गए. अटैक होने के सूचना मिलते ही मिलिट्री बेस में नाकाबंदी करके कुछ हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया. साथ ही हमले वाली जगह को सीज कर दिया गया. हमले की यह घटना जॉर्जिया के फोर्ट स्टीवर्ट मिलिट्री बेस पर घटी.
जॉर्जिया के किस मिलिट्री बेस पर हुआ हमला
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में सावन्ना से 40 मील दूर बने फोर्ट स्टीवार्ट मिलिट्री बेस मिसिसिपी नदी के पूर्व में यूएस का सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना है. जहां पर यूएस आर्मी की थर्ड इंफेंट्री डिविजन के हजारों सैनिक और उनके परिवार के लोग रहते हैं. इसी मिलिट्री बेस के सेकंड आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बेट टीम एरिया में बुधवार को अटैक की घटना हुई.
हमले के बाद घटनास्थल किया गया सील
हमले के बाद शूटर को पकड़ लिया गया, जबकि घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यह अटैक किसने और क्यों किया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यूएस आर्मी ने फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि सभी घायल सैनिकों का इलाज किया जा रहा है. यह घटना अमेरिकी मिलिट्री के लिए कोई खतरा नहीं थी. हमले के बाद घटनास्थल को सील कर बंद कर दिया गया. अब कानून प्रवर्तन एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.
जॉर्जिया के गवर्नर ने अटैक पर जताया दुख
हमले के बाद फोर्ट स्टीवार्ट मिलिट्री बेस के गेट बंद कर दिए गए हैं. इस हमले पर जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केंप ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि वे इस अटैक से दुखी हैं. उनकी संवेदनाएं घटना के शिकार सैनिकों और उनके परिवारों के साथ हैं. यह घटना क्यों हुई, इस संबंध में लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां अपनी जांच कर रही हैं. हम सब अपने बहादुर सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.