trendingNow12815222
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

तेजी से फैलेगा खतरनाक वायरस, कम उम्र में ही बूढ़े हो जाएंगे लोग, खतरे का अलार्म है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी

Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. वहीं अब उनकी एक और भविष्यवाणी ने लोगों के लिए चिंता पैदा कर दी है.  

तेजी से फैलेगा खतरनाक वायरस, कम उम्र में ही बूढ़े हो जाएंगे लोग, खतरे का अलार्म है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
Shruti Kaul |Updated: Jun 25, 2025, 09:46 AM IST
Share

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच होती दिखाई दी हैं. उन्हें बालकन की नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. उनकी मृत्यु के बाद से आजतक उनकी भविष्यवाणियां लोगों को हैरन करते नजर आई हैं. अब उनकी एक और भविष्यवाणी इन दिनों चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कुछ सालों बाद बेहद खतरनाक वायरस आने वाला है. ये भविष्यवाणी एक बार फिर खतरे की घंटी बजा रही है. 

वायरस देगा दस्तक 
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले सालों में ऐसा वायरस आएगा जो तेजी से लोगों की उम्र बढ़ा देगा और लोग जल्दी बूढ़े होने लगेंगे. बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2084 में प्रकृति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. प्रकृति इस साल खुद को वापस पुनर्जीवित करेगी. इसके बाद साल 2088 तक ऐसा वायरस दस्तक देने वाला है, जिससे कम उम्र में ही लोगों को बुढ़ापे वाली बीमारियां घेरने लगेंगी. साल 2097 तक यह वायरस जड़ से खत्म हो जाएगा और साल 2111 तक इंसान तेजी से रोबोट बनने शुरू हो जाएंगे और रोबोट की तरह की काम करने लग जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- यूनुस पर लंदन से भड़की शेख हसीना की भतीजी, वकीलों से भिजवाया पत्र, क्या है पूरा मामला?

घट जाएगी लोगों की उम्र 
बता दें कि सनातन धार्मिक ग्रंथों में कलियुग को भी कुछ ऐसा ही बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि कलियुग में मानवों की उम्र घटती जाएगी. विष्णु पुराण के मुताबिक जैसे-जैसे कलियुग आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे इंसानों की उम्र घटकर केवल 20 साल ही रह जाएगी. कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग जाएंगे और लोगों की उम्र घटकर केवल 20 साल ही रह जाएगी. विष्णु पुराण के मुताबिक कलियुग में लोगों की आंखें छोटी होने लग जाएंगी और वे कम उम्र में ही कमजोर होने लगेंगे. 

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया विमान हादसे में एक को छोड़कर सभी के DNA हुए मैच, कौन है ये शख्स? 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बता दें कि बुलगारिया की बाबा वेंगा की अबतक कई भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी हैं. इसमें दूसरा विश्व युद्ध, 9/11 का आतंकी हमला, सोवियत यूनियन का पतन, साल 2004 में हिंद महासागर की सुनामी और प्रिंसेस डायना की मृत्यु शामिल है. इन भविष्यवाणियों के सच साबित होने पर दुनियाभर में सनसनी मच गई थी. 

Read More
{}{}