trendingNow12773556
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अब कौनसा नया संकट आने वाला है धरती पर? डरा रही है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, दुनियाभर में दिखेगा असर

Baba Vanga Predictions: अपनी कई भविष्यवाणियों को लेकर मशहूर हुई बुल्गारिया की बाबा वेंगा इन दिनों वापस चर्चा में हैं. इस बार उनकी एक नई भविष्यवाणी सच होती दिख रही है. 

अब कौनसा नया संकट आने वाला है धरती पर? डरा रही है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, दुनियाभर में दिखेगा असर
Shruti Kaul |Updated: May 26, 2025, 11:13 AM IST
Share

Baba Vanga Predictions: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा अपनी कई भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं. इनमें से कुछ तो बेहद डरावनी भी हैं. अब बाबा वेंगा की ओर एक भविष्यवाणी को लेकर चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि ये भविष्यवाणी सच होती दिख रही है. बता दें कि बााब वेंगा ने आर्थिक मंदी को लेकर भविष्यवाणी की थी. 

बाब वेंगा की भविष्यवाणी
बाब वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक एक साल ऐसा भी आने वाला है, जो सभी के लिए बेहद कठिनाई भरा हो सकता है. भविष्यवाणी के मुताबिक यह साल 2025 हो सकता है, जिसमें बड़ा आर्थिक संकट देखने को मिल सकता है. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में कहा है कि इस साल विश्व के बाजारों को बिगाड़ने वाली नीतियों के कारण देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. इससे दुनियाभर में उथल-पुथल मच सकती है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई में झमाझम पड़ रही बारिश, इस साल क्यों समय से पहले पहुंच गया मॉनसून?

आर्थिक मंदी
इन दिनों दुनियाभर के बाजारों में हो रही उथल-पुथल को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि साल 2025 में दुनियाभर में आर्थिक तंगी आ सकती है. इससे बैंकिंग सिस्टम टूट सकता है और कई देशों को गंभीर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. इसके चलते हिंसा भी फैल सकती है. बावा वेंगा ने इसे इंसानियत के पतन के रूप में बताया है.  

ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोविड के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, एयरपोर्ट में अफरा-तफरी, इन देशों से पहुंच रहे मरीज

कौन हैं बाबा वेंगा? 
बता दें कि बाबा वेंगा मूल रूप से बुल्गारिया की रहने वाली थीं. उनका जन्म साल 1911 में हुआ था.  बाबा वेंगा का वास्तविक नाम वैगा डेंगिचेवा है. कहा जाता है कि 12 साल की उम्र में एक तूफान में उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी, जिसके बाद से उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिली. उन्होंने  आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले और  सोवियत संघ के विघटन जैसी बड़ी भविष्यवाणियां की थीं, जो आगे चलकर सच साबित हुईं. साल 1996 में बाबा वेंगा की 85 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी.

Read More
{}{}