trendingNow12763990
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

तो सच हो रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? अपने ही हाथों पाल रहे साइलेंट किलर, जल्द होगा मानवता का विनाश!

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने अबतक कई सारी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से कुछ भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. वहीं अब उनकी एक और भविष्यवाणी सच साबित होती दिखाई दे रही हैं. 

तो सच हो रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? अपने ही हाथों पाल रहे साइलेंट किलर, जल्द होगा मानवता का विनाश!
Shruti Kaul |Updated: May 19, 2025, 09:41 AM IST
Share

Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने आने वाली पीढ़ी के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं. वहीं उनकी कुछ भविष्यवाणियां पिछले कुछ सालों में सच होती भी दिखी हैं. बता दें कि बाबा वेंगा ने सालों पहले मोबाइल फोन जैसे उपकरण से जुड़े खतरों के बारे में भी भविष्यवाणी की थी, जो अब सच होती दिखाई दे रही है. 

सच हो रही भविष्यवाणी? 
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि लोग छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर काफी ज्यादा निर्भर हो जाएंगे, जिसके चलते उन्हें कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने इसे साइलेंट किलर बताया था. बाबा वेंगा के उपकरण वाली भविष्यवाणी को मोबाइलफोन के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें कि आज के समय में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या बन गया है.  

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई पाकिस्तान की चालाकी, भारत में निगरानी रखने के लिए ड्रोन के साथ भेजी ये चीज

मानव कल्याण को होगा खतरा? 
बाबा वेंगा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि भविष्य में छोटे किस्म के उपकरण इंसानों के व्यवहार और मेंटल हेल्थ को महत्वपूर्ण रूप से बदलकर रख देंगे. उन्होंने कहा था कि शुरुआत में जीवन को आसान बनाने वाली ये तकनीक बाद में मानव कल्याण के लिए खतरा बन सकती है. उनकी इस गंभीर चेतावनी को आज मोबाइलफोन के ज्यादा इस्तेमाल से नींद, आंख और दिमाग से जुड़ी परेशानियों से जोड़ा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- दुनियाभर के देशों को कर्जा देने के लिए खुद कहां से पैसा जुटाता है IMF? कितना आसान है यहां से लोन लेना

कौन हैं बाबा वेंगा? 
बता दें कि बाबा वेंगा का असली नाम वैगा डेंगिचेवा है. उनका जन्म साल 1911 में बुल्गारिया में हुआ था. साल 1996 में 85 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी. कहा जाता है कि 12 साल की उम्र में एक तूफान में उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी थी, जिसके बाद से उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिली. बाबा वेंगा को द्वितिय विश्व युद्ध के बारे में भविष्यवाणी करने पर काफी प्रसिद्धि मिली थी. बाबा वेंगा ने कहा था कि 2025 के बाद से मानवता का विनाश होने लगेगा. 

Read More
{}{}