trendingNow12725015
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

कोरोना जैसी महामारी और सुनामी... बाबा वेंगा से भी खतरनाक भविष्यवाणी, इस महिला ने अब तक जो भी कहा सच हुआ

Baba Vanga Predictions: कोरोना जैसी महामारी और सुनामी को लेकर भविष्यवाणी जापान की रियो तात्सुकी ने की है, जिन्हें जापान का बाबा वेंगा भी कहा जाता है. ये भविष्यवाणियां उन्होंने साल 1999 में की थीं, जिनमें से कई अब तक सच हो चुकी हैं.

कोरोना जैसी महामारी और सुनामी... बाबा वेंगा से भी खतरनाक भविष्यवाणी, इस महिला ने अब तक जो भी कहा सच हुआ
Sumit Rai|Updated: Apr 21, 2025, 10:51 AM IST
Share

Japan Baba Vanga Ryo Tatsuki Predictions: बुल्गेरिया की भविष्यकर्ता बाबा वेंगा ने अब तक ऐसी कई भविष्यवाणियां की हैं जो सच साबित हुई हैं. समय-समय पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को चर्चा होती रहती है. इस बीच एक नई बाबा वेंगा सामने आई हैं, जिनकी खतरनाक भविष्यवाणी सच होती है तो दुनियाभर में तबाही आ सकती है. ये भविष्यवाणी जापान की रियो तात्सुकी ने की है, जिन्हें जापान का बाबा वेंगा भी कहा जाता है. ये भविष्यवाणियां उन्होंने साल 1999 में की थीं, जिनमें से कई अब तक सच हो चुकी हैं.

कोरोना जैसी महामारी और सुनामी...

रियो तात्सुकी ने जुलाई जुलाई 2025 में भीषण सुनामी भविष्यवाणी की है, जिससे भीषण तबाही आ सकती है. रियो की भविष्यवाणी क अनुसार दावा किया जा रहा है कि जापान में समुद्र के नीचे ज्वालामुखी फटने और विस्फोट के बाद बड़ी सुनामी आ सकती है. इस सुनामी में भारी तबाही मचने का दावा किया गया है और सुनामी जान-माल का बड़ा नुकसान कर सकती है.

'बाबा वेंगा' के नाम से मशहूर रियो तात्सुकी ने अपनी किताब में कोरोना वायरस महामारी जैसी महामारी एक बार फिर आने की भी भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार, साल 2030 में एक बार फिर महामारी वापस आएगी और भयानक तबाही मचाएगी. उन्होंने लिखा है कि महामारी गायब हो जाएगी और 2030 में एक बार फिर लौटकर आएगी.

अब तक सच हो चुकी है कई भविष्यवाणियां

रियो तात्सुकी की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं. बताया जाता है कि उन्होंने राजकुमारी डायना और गायक फ्रेडी मर्करी की मौत की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है. इसके अलावा उन्होंने अपनी किताब 'The Future as I see it' में दुनियाभर में महामारी फैलने की भविष्यवाणी की थी. बताया जाता है कि यह भविष्यवाणी कोरोना वायरस महामारी को लेकर थी.

लोगों में डर का माहौल

रियो तात्सुकी की ये भविष्यवाणियां सच होंगी या नहीं, इसको लेकर कुछ भी कहना तो मुश्किल है, लेकिन इसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस तरह की भविष्यवाणियों को काल्पनिक और सिर्फ एक संयोग बताया है, लेकिन लोगों में डर का माहौल है और सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

Read More
{}{}