trendingNow12854848
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

जो सोचा था वही हुआ! कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में महिलाओं के शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पहनने पर लगाई पाबंदी

Bangladesh News: बांग्लादेश बैंक के मानव संसाधन विभाग ने एक महिलाओं को लेकर अजीबो-गरीब आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि दफ्तर में महिला अधिकारियों को शॅार्ट ड्रेस, शॉर्ट स्लीव और लेगिंग्स पहनने की अनुमति नहीं होगी. 

जो सोचा था वही हुआ! कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में महिलाओं के शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पहनने पर लगाई पाबंदी
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 25, 2025, 04:08 PM IST
Share

Bangladesh News: तालिबान का नाम सुनते ही लोगों के मन में कई तरह के बुरे खयाल आते हैं. तालिबान की क्रूरता जग जाहिर है. अब बांग्लादेश भी तालिबान के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस कोशिश ने बड़ा बवंडर खड़ा कर दिया है. बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने एक ऑर्डर जारी किया था और कहा कि दफ्तर में महिला अधिकारियों को शॅार्ट ड्रेस, शॉर्ट स्लीव और लेगिंग्स पहनने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही ये कहा गया था कि अगर जो इसका पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. जैसे ही इस आदेश के बारे में लोगों को पता चला तो सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया. 

तालिबान से की तुलना
करीब तीन दिन पहले दफ्तर आने वाली महिलाओं को शालीन और पेशेवर कपड़े पहनने के लिए कहा गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर जैसे ही तूफान खड़ा हुआ तो बांग्लादेश बैंक ने आदेश वापस ले लिया. कई लोगों ने इस आदेश की तुलना तालिबान से की है. निर्देश के मुताबिक कहा गया था कि महिलाएं साड़ी, सलवार- कमीज, हेड स्कार्फ या हिजाब पहनें. इस आदेश में महिलाओं को औपचारिक सैंडल या जूते पहनने की अनुमति दी थी. 

आदेश में ये भी कहा गया था कि सभी स्तरों के कर्मचारियों और अधिकारियों को देश के सामाजिक मानदंडो के तहत सभ्य शालीन और अच्छे ढंग से कपड़े पहनने चाहिए. इस आदेश की जमकर किरकिरी हुई. 

 

जमकर बरसे लोग
इस आदेश पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि बांग्लादेश बैंक ने इस्लामीकरण के तहत महिला अधिकारियों से छोटी आस्तीन और लेगिंग न पहनने का अनुरोध किया है. हालांकि, गवर्नर की बेटी अपनी मर्ज़ी से कुछ भी पहन लेती हैं. वहीं एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि बैंकों का संकट किसी की कल्पना से भी ज़्यादा गहरा है. विडंबना यह है कि बांग्लादेश बैंक महिलाओं के ड्रेस कोड को बदलने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसके अलावा महिला मामलों का विभाग बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए आर्थिक योजनाएं बनाएगा.

Read More
{}{}