trendingNow12699228
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

भारत के मुकाबले चीन को ज्यादा तरजीह, आखिर क्या है मोहम्मद यूनुस का प्लान?

Mohammad Yunus: बांग्लादेश और चीन के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि उनके देश के लिए चीन को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना महत्वपूर्ण है .

भारत के मुकाबले चीन को ज्यादा तरजीह, आखिर क्या है मोहम्मद यूनुस का प्लान?
Abhinaw Tripathi |Updated: Mar 29, 2025, 07:53 PM IST
Share

Mohammad Yunus: बांग्लादेश और चीन के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि उनके देश के लिए चीन को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना महत्वपूर्ण है और उन्हें उम्मीद है कि ढाका और बीजिंग के बीच संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे. यूनुस ने अपनी चार दिवसीय चीन यात्रा के समापन पर आज यह बात कही.

संबंध हुए हैं प्रगाढ़
यूनुस ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंध बहुत प्रगाढ़ रहे हैं. हमारे व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हैं और चीन के साथ हमारे सहयोग से हमें लाभ मिलता है. यूनुस के आधिकारिक हैंडल से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा गया, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी और विदेश मंत्रालय के सहायक मंत्री होंग लेई ने शनिवार को बीजिंग कैपिटल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूनुस को उनकी ऐतिहासिक चार दिवसीय चीन यात्रा के समापन के बाद विदा किया.

की थी मुलाकात
बता दें कि यूनुस ने शुक्रवार को शी जिनपिंग से मुलाकात की और राजनीतिक और आर्थिक संकट से प्रभावित बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए चीन से निवेश बढ़ाने का आग्रह किया. भारत के मुकाबले बीजिंग को अधिक तरजीह देते हुए यूनुस ने कहा, ‘‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम चीन को अपने अच्छे दोस्त के रूप में देखें. इसके अलावा एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.

जाने वाले हैं थाइलैंड
चीन यात्रा के बाद यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाने वाले हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई है, लेकिन भारत ने अभी तक दोनों नेताओं की मुलाकात की पुष्टि नहीं की है. चिनफिंग और यूनुस के बीच वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि बांग्लादेश तीस्ता नदी व्यापक प्रबंधन एवं पुनरुद्धार परियोजना (टीआरसीएमआरपी) में भाग लेने के लिए चीनी कंपनियों का स्वागत करता है. बांग्लादेश की पिछली शेख हसीना सरकार चाहती थी कि भारत तीस्ता नदी घाटी परियोजना में भागीदार बने. (भाषा)

Read More
{}{}