Bangladesh News: बांग्लादेश की स्थिति धीरे- धीरे खराब होती जा रही है. एक बार फिर यहां से हैरान करने वाली वारदात हुई है. एक कबाड़ व्यापारी को सीमेंट के स्लैब से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया गया, बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव पर भी नाचते रहे. इस वारदात के बाद सैकड़ों छात्र फिर सड़कों पर उतर आए और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला ढाका के मिटफोर्ड अस्पताल के पास रोजोनी घोष लेन का है. यहां पर पिछले हफ्ते कबाड़ व्यापारी की हत्या हुई. उसकी बेरहमी से हत्या के बाद ढाका सहित पूरे देश में आक्रोश फैल गया. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया और आरोपियों को ढूंढने के लिए सघन अभियान चलाया.
सड़कों पर उतरा छात्र संगठन
ढाका विश्वविद्यालय और जगन्नाथ विश्वविद्यालय के साथ-साथ बीआरएसी विश्वविद्यालय, एनएसयू, ईस्ट वेस्ट विश्वविद्यालय और सरकारी ईडन कॉलेज जैसे निजी विश्वविद्यालयों में भी इस हत्या के विरोध में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. उन्होंने हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने और जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. इसके अलावा छात्र संगठनों ने हत्यारोपियों से ये सवाल किया कि तुम्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? ऐसी घटनाओं का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश में इस तरह की क्रूर हत्या हुई है, इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
कितने लोग हुए गिरफ्तार?
मामले को लेकर बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि इस हत्या के बाद देश की स्थिरता बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने पहले मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद रात में दो और लोगों प्रशासन के हत्थे चढ़े, इसमें हत्या का एक संदिग्ध भी गिरफ्तार हुआ है जिसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.