trendingNow12818640
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अब सरकार ही गिराने लगी बांग्लादेश में हिंदू टेंपल? रेलवे ने गिरा दिया दुर्गा मंदिर, भारत ने दी चेतावनी

Bangladesh News: बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर को ढहा दिया गया. जिसके बाद इसका कड़ा विरोध हो रहा है, लोग सड़कों पर उतर आए हैं. भारत ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. 

अब सरकार ही गिराने लगी बांग्लादेश में हिंदू टेंपल? रेलवे ने गिरा दिया दुर्गा मंदिर, भारत ने दी चेतावनी
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 27, 2025, 07:39 PM IST
Share

Bangladesh News: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां की स्थितियां सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है कि लोग सड़कों पर आ जाते हैं. अब प्रदेश की राजधानी ढाका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रेलवे अधिकारियों के द्वारा एक दुर्गा माता के मंदिर को ढहा दिया गया. जिसके बाद हिंदू समुदाय और अल्पसंख्यक समूहों के द्वारा कड़ा विरोध हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है.

क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश के ढाका के खीलखेत में इस मंदिर को ढहाया गया है. जिस पर रेलवे ने तर्क दिया कि यह मंदिर अवैध है. जहां एक तरफ बांग्लादेश के सरकार इस फैसले को अधिकारियों ने सही बताते हुए इस कदम को उचित ठहराया है. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल के कार्यवाहक महासचिव मणिंद्र कुमार नाथ ने कहा कि बांग्लादेश सनातनी समूह के लोग मदिर के ध्वंस के खिलाफ विरोध जताने के लिए यहां एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर ऐसे निंदनीय कृत्यों को अंजाम देने का आरोप लगाया.

 

विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
मंदिर ढहाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा हमें पता चला है कि चरमपंथी ढाका के खिलखेत में दुर्गा मंदिर के विध्वंस के लिए शोर मचा रहे थे. अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय इस घटना को अवैध भूमि उपयोग के मामले के रूप में पेश किया और आज मंदिर को नष्ट होने दिया. इसके परिणामस्वरूप देवता को स्थानांतरित किए जाने से पहले ही नुकसान पहुंचा है. हम इस बात से निराश हैं कि बांग्लादेश में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हिंदुओं, उनकी संपत्तियों और उनके धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा करना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है.

Read More
{}{}