trendingNow12611889
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ट्रंप के समारोह में बुश के सामने क्या फुसफुसाए ओबामा? बाहर आ गई बात

Obama-Bush Conversation: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज बुश हाल ही में ट्रंप के शपथ समारोह में साथ दिखे थे. इस दौरान ओबामा और बुश के बीच छोटी सी हंसी-ठिठोली देखने को मिलती है, जिसे एक लिप रीडर ने डिकोड करने की कोशिश की है.   

ट्रंप के समारोह में बुश के सामने क्या फुसफुसाए ओबामा? बाहर आ गई बात
Shruti Kaul |Updated: Jan 22, 2025, 11:37 AM IST
Share

Obama-Bush Conversation: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में बराक ओबामा, एलन मस्क जॉर्ज बुश, जॉर्जिया मेलोनी, बिल क्लिंटन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जैसे बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं. वैसे तो इस समारोह में फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप की हैट से लेकर एलन मस्क के सैल्यूट ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इस बीच एक और चीज ने लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा वो था बराक ओबामा और जॉर्ज बुश की हंसी-ठिठोली. 

ये भी पढ़ें- चर्च पहुंचे ट्रंप से बिशप ने कही ऐसी बात, तुरंत चिढ़ गए अमेरिका के नए राष्ट्रपति

 

बुश के सामने कुछ फुसफुसा ओबामा 
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज बुश आपस में कुछ बातचीत करते नजर आए. इस दौरान ओबामा पूर्व राष्ट्रपति बुश के सामने कुछ फुसफुसाते हैं और फिर वहां मौजूद बुश, उनकी पत्नी लॉरा और ओबामा हंसने लगते हैं. ओबामा और जॉर्ज बुश के बीच हुई इस हंसी-ठिठोली को एक महिला ने लिप रीडिंग के जरिए डिकोड करने की कोशिश की है. जैकी गॉन्जालेज नाम की यह महिला एक लिप रीडर है. उसे सुनाई नहीं देता है.  

लिप रीडर ने लगाया पता 
जैकी गॉन्जालेज सोशल मीडिया पर अक्सर फेमस सेलिब्रिटीज और राजनेताओं के बीच जारी निजी बातचीत को अपना इंटरप्रिटेशन देती हैं और इसे इंटरनेट पर शेयर करती हैं. ओबामा और बुश के बीच हुई इस निजी बातचीत को भी उन्होंने इंटरप्रेट किया है. जैकी गॉन्जालेज की ओर से उनके अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में ओबामा शपथ ग्रहण समारोह के लिए सबसे पहले कैपिटल रोटुंडा में प्रवेश करते हैं. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपतियों के बीच वह अपनी जगह लेते हैं और इसके कुछ सेकेंड बाद वह बुश के साथ बातचीत करते हुए हंसने लगते हैं. 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के इस फैसले को चुनौती, US के 22 राज्यों ने ठोका मुकदमा

 

क्या बोले ओबामा? 
गॉन्जालेज के मुताबिक ओबामा ने सबसे पहले बुश का अभिवादन करते हुए कहा,' आपसे मिलकर खुशी हुई.' इसके बाद उन्होंने भीड़ का शुक्रिया अदा किया और वापस बुश की तरफ मुड़े.

इस दौरान ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा,' जो हो रहा है उसे हम कैसे रोक सकते हैं.' अब ओबामा ने यही कहा है या कुछ और इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया पर लोग गॉन्जालेज की इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि ओबामा ने बुश से यही बात कही है.  

Read More
{}{}