trendingNow12775118
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Bruges: हमारे यहां की सड़कों के पत्‍थर चुराकर मत ले जाइए, विचित्र अपील से लोग हैरान

Belgium City Bruges: ऐसा अपील बेल्जियम के बुग्‍स (Bruges) शहर में की जा रही है.

Bruges: हमारे यहां की सड़कों के पत्‍थर चुराकर मत ले जाइए, विचित्र अपील से लोग हैरान
Atul Chaturvedi|Updated: May 27, 2025, 01:37 PM IST
Share

World News In Hindi: टूरिस्‍टों का किसी भी शहर में आना वहां की शान समझी जाती है. आखिर किसी बात से ही आकर्षित होकर कोई किसी खास जगह पहुंचता है और वहां की खासियत का आनंद उठाता है. लेकिन कई बार पर्यटक परेशानी का सबब भी बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ बेल्जियम के बुग्‍स (Bruges) शहर के साथ हो रहा है. ये शहर यूरोप के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. इस शहर की खासियत मध्‍ययुगीन इमारतें और खास तरह के पत्‍थरों से बनाई गईं सड़के हैं. जो भी जाता है वो इसके सौंदर्य से सम्‍मोहित हो जाता है. इनकी ऐतिहासिकता और खूबसूरती के कारण ही शहर के केंद्रीय मध्‍ययुगीन भाग को यूनेस्‍को की विरासत सूची में दर्ज किया गया है. इमारतों, चर्चों के साथ जो सड़कें बुनी गई हैं उनको बनाने में इस्‍तेमाल किए गए चौकोर पत्‍थर लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं. अब इसका असर ये होने लगा कि कई सैलानी निशानी के लिए यहां के किसी कमजोर पत्‍थर को उखाड़कर ले जाते हैं.  

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि हर महीने यहां से करीब 50-70 पत्‍थर गायब हो रहे हैं. इस क्षतिग्रस्‍त भाग को बनाने और संरक्षित करने में करीब 225 डॉलर प्रति वर्ग मीटर खर्च होता है. यहां के लोगों का कहना है कि कुछ टूरिस्‍ट ये सोचते हैं कि कोई सड़क के किसी कमजोर, ढीले पत्‍थर को उठाकर ले जाने से कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन वो ये नहीं सोचते कि इससे स्‍थानीय लोगों और विजिटर्स दोनों की ही सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो रहा है. स्‍थानीय लोग इस बात से भी आशंकित हैं कि यदि यही उपक्रम चलता रहा तो वह अपनी विरासत को संजो नहीं सकेंगे. इसलिए इसके खिलाफ ब्रुग्‍स में एक अभियान शुरू किया गया है. 

कहां हैं ब्रुग्‍स?
बेल्जियम के नॉर्थ-वेस्‍ट में स्थित है. यह बेल्जियम का छठा सबसे बड़ा शहर है. नहर आधारित शहरी संरचना के कारण इसको उत्‍तर का वेनिस भी कहा जाता है. एक जमाने में अपने बंदरगाह के कारण ये यूरोप के सबसे बड़े वाणिज्यिक केंद्रों में से एक था.

Read More
{}{}