trendingNow1975280
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Kabul Airport के पास रॉकेट हमला, धमाके में 2 लोगों की मौत; 3 घायल

काबुल एयरपोर्ट के पास एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने रॉकेट से एक घर को निशाना बनाया ह. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हैं.

Kabul Airport के पास रॉकेट हमला, धमाके में 2 लोगों की मौत; 3 घायल
Anas Malik|Updated: Aug 29, 2021, 06:53 PM IST
Share

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसी बीच काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास ख्वाजा बुग्रा इलाके में रॉकेट से आतंकी हमला (Rocket Attack) किए जाने की खबर मिली है. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक घर से धुंआ उठा हुआ देखा जा रहा है.

  1. काबुल एयरपोर्ट के पास बड़ा आतंकी हमला
  2. रॉकेट से एक घर को बनाया गया निशाना
  3. हमले में 2 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

हमले में 2 लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हमला काबुल एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट के पास हुआ है. इस हमले में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है. लेकिन इस आत्मघाती हमले से अफगानिस्तान में फंसे लोगों में डर बढ़ने लगा है. खास बात ये है कि रविवार सुबह को ही अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के पास आतंकी अटैक होने की चेतावनी दी थी और एयरपोर्ट के गेट का जिक्र किया, और अब एयरपोर्ट के उसी नॉर्थ गेट के पास ये अटैक हुआ है.

US ने पहले ही दी थी चेतावनी

आज सुबह ही अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के पास एक और आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी किया था. अमेरिकी विदेश विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी नागरिकों को इस वक्त एयरपोर्ट और उसके सभी गेटों की ओर जाने से बचना चाहिए. इस चेतावनी में खासतौर से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्किल) गेट और एयरपोर्ट के उत्तरपश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के समीप वाले गेट का जिक्र किया गया है.

LIVE TV

Read More
{}{}