Black Widow Spider News: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पब्लिक को घातक ब्लैक विडो मकड़ियों के प्रति आगाह किया है. ये नॉर्थ अमेरिका की सबसे जहरीली मकड़ियों में से एक हैं. वैज्ञानिकों ने टेक्सास, एरिजोना और कुछ अन्य दक्षिण पश्चिमी राज्यों के निवासियों के लिए चेतावनी जारी की है. मादा ब्लैक विडो मकड़ियां अपने शरीर में जहर छिपाकर रखती हैं. उनका जहर किसी रैटलस्नेक के मुकाबले 15 गुना ज्यादा ताकतवर होता है. कमजोर इंसानों के लिए इन मकड़ियों का जहर जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि, सामान्य मनुष्य को भी ब्लैक विडो मकड़ी का जहर तमाम परेशानियां दे सकता है. इनमें पाए जाने वाले जहर को लैट्रोटॉक्सिन कहते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक विडो से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को है. ये मकड़ियां अक्सर इंसानी बस्तियों के नजदीक अपने जाल बुनती हैं. ब्लैक विडो स्पाइडर के मामले में यह भी देखा गया है कि वे अपने पार्टनर को खा जाती हैं.
ब्लैक विडो मकड़ियां Latrodectus जीन की कई प्रजातियों में से एक हैं. मादा ब्लैक विडो करीब आधे इंच (13 मिलीमीटर) लंबी होती हैं. Latrodectus मकड़ियां दुनियाभर में पाई जाती हैं. मिसूरी के सेंट लुईस चिड़ियाघर के मुताबिक, अमेरिका के भीतर ये मुख्य रूप से दक्षिण और पश्चिम में पाई जाती हैं. वे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जंगलों, रेगिस्तानों और घास के मैदानों में भी निवास करती हैं. कई मकड़ियों की तरह, ब्लैक विडो भी अन्य मकड़ियों और कीड़ों को खा जाती हैं. नेचर कंजरवेंसी ऑफ कनाडा (NCC) के अनुसार, ब्लैक विडो के बच्चे अक्सर अपने अंडों से निकलते समय अपने ताजा जन्मे भाई-बहनों को खा जाते हैं.
मादा ब्लैक विडो मकड़ी का आकार नर से कहीं ज्यादा बड़ा होता है. इनका काटना इंसानों के लिए खतरनाक हैं. कहते हैं कि ब्लैक विडो का जहर रैटलस्नेक से 15 गुना ताकतवर होता है लेकिन चूंकि सांपों के मुकाबले मकड़ियां बेहद कम जहर रिलीज करती हैं, इसलिए इनके काटने से मौत का खतरा कम होता है.
स्मिथसोनियन मैगजीन के अनुसार, ये मकड़ियां केवल छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मकड़ी के काटने से मांसपेशियों में असहनीय दर्द हो सकता है. दिल से जुड़ी समस्याएं, पेट के निचले हिस्से में दर्द, डायाफ्राम का पैरालिसिस इत्यादि भी हो सकता है.
Explainer: चार नहीं, छह-छह पैरों वाला चूहा? वैज्ञानिकों ने क्यों किया ऐसा प्रयोग
Black Widow Spider के जहर की काट
ब्लैक विडो के काटने से होना वाला दर्द 8 से 12 घंटे तक रह सकता है. अन्य लक्षण कई दिन तक जारी रह सकते हैं. ब्लैक विडो के जहर की काट उपलब्ध है. एंटी-वेनम से आधे घंटे के भीतर दर्द से मुक्ति मिल जाती है.