trendingNow12275311
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Ukraine War: रूस के ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन में ब्लैकआउट, पावर प्लांट्स को निशाना बनाने से नया संकट मंडराया

Ukraine War: पावर प्लांट्स को टारगेट कर ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले के चलते यूक्रेन के तीन इलाकों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. हमलों में करीब 19 लोग घायल भी हुए हैं.

Ukraine War: रूस के ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन में ब्लैकआउट, पावर प्लांट्स को निशाना बनाने से नया संकट मंडराया
Rahul Vishwakarma|Updated: Jun 02, 2024, 11:39 PM IST
Share

Russia attack on Ukraine: रूस ने बीते दिनों यूक्रेन के कुछ शहरों में भारी तबाही मचाई थी. पूर्वी दोनेत्स्क में बढ़त हासिल करने का दावा किए जाने के एक दिन बाद ही यूक्रेन ने रविवार को देश के अधिकांश हिस्सों में आपातकालीन बिजली कटौती लागू कर दी है. 

पावर प्लांट्स को टारगेट कर ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले के चलते यूक्रेन के तीन इलाकों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. हमलों में करीब 19 लोग घायल भी हुए हैं. 

यूक्रेन के सरकारी स्वामित्व वाले बिजली ग्रिड संचालक यूक्रेनेर्गो ने कहा कि बिजली गुल होने से औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ता दोनों प्रभावित हुए हैं. हाल के हफ्तों में यूक्रेन के पावर ग्रिड पर लगातार रूसी हमलों ने सरकार को देश भर में ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर किया है. हमलों का मुकाबला करने और मरम्मत के लिए पर्याप्त हवाई सुरक्षा की अनुपस्थिति से गर्मियों के अंत और कड़ाके की ठंड में मांग बढ़ने के कारण बिजली की कमी से उपजे हालात और भी बदतर हो सकते हैं. अप्रैल में हुआ हमला हाल के सबसे बड़े हमलों में से एक था, जिसने कीव के सबसे बड़े ताप विद्युत संयंत्र को नुकसान पहुंचाया था. 8 मई को एक और बड़ा हमला हुआ, जिसमें कई क्षेत्रों में बिजली उत्पादन और सप्लाई करने वाली जगहों को नुकसान पहुंचा. 

यूक्रेन की वायुसेना ने शनिवार को हुए हमलों के बाद दावा किया कि वायु रक्षा बलों ने रात भर में सभी 25 ड्रोन को मार गिराया. रूस ने रविवार को दावा किया था कि उसने आंशिक रूप से रूस के कब्जे वाले दोनेत्स्क क्षेत्र के उमानस्के गांव पर नियंत्रण कर लिया है. रूस का नए तेवर के साथ किया गया हमला यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी खारकिव क्षेत्र पर केन्द्रित है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह दक्षिण में दोनेत्स्क में यूक्रेनी सुरक्षा का परीक्षण कर रहा है और उत्तरी सुमी और चेर्निहीव क्षेत्रों में भी घुसपैठ की कोशिश में है. 

रूस में, यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद क्षेत्र के शेबेकिनो शहर में गोलाबारी में छह लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि हमले में कोरोचेंस्की जिले के उप प्रमुख की ‘गोला-बारूद में विस्फोट होने से’ से मौत हो गई.

कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रमुख एलेक्सी स्मिरनोव के अनुसार, पड़ोसी कुर्स्क क्षेत्र में रविवार को एक ड्रोन से विस्फोटक उपकरण गिराए जाने से तीन लोग घायल हो गए. सिंगापुर में एशिया के प्रमुख सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को चीन पर यूक्रेन युद्ध पर आगामी स्विस-आयोजित शांति सम्मेलन को बाधित करने में रूस की मदद करने का आरोप लगाया. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने रविवार को ही पुष्टि की कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए कुछ हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, ताकि रूस द्वारा खारकिव पर डाले जा रहे दबाव को कम किया जा सके. 

Read More
{}{}