trendingNow12832357
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक को मिली नई नौकरी, अब क्या करने वाले हैं नारायण मूर्ति के दामाद?

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व मुख्यमंत्री और इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को नई नौकरी मिल गई है. उन्होंने सीनियर एडवाइजर के तौर पर इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ग्रुप में काम शुरू किया है.       

ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक को मिली नई नौकरी, अब क्या करने वाले हैं नारायण मूर्ति के दामाद?
Shruti Kaul |Updated: Jul 09, 2025, 11:34 AM IST
Share

Rishi Sunak Joins Goldman Sachs: ब्रिटेन के पूर्व मुख्यमंत्री ऋषि सुनक ने अब नई नौकरी खोज ली है. वह फेमस इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक से जुड़ गए हैं. कंपनी में उन्हें सीनियर एडवाइजर का पद मिला है. इसकी जानकारी खुद  गोल्डमैन सैक्स के CEO डेविड सोलोमन की ओर से दी गई है. CEO ने यह जानकारी मंगलवार 8 जुलाई 2025 को अपने एक बयान में दी. डेविड सोलोमन के मुताबिक ऋषि सुनक अब कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट के साथ जुड़कर वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को सलाह दंगे. वह खासतौर पर  भू-राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर अपना दृष्टिकोण और अनुभव शेयर करेंगे.      

ऋषि सुनक को मिली नौकरी 
बता दें कि ऋषि सुनक अक्टूबर साल 2022 से जुलाई साल 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने साल  2015 में संसद सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की राजनीति में कदम रखा था. पीएम बनने से पहले वह फरवरी साल 2020 से जुलाई साल 2022 तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय सरकार और वित्त मंत्रालय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.  

ये भी पढ़ें- 'मैं नोबेल प्राइज का हकदार...', ट्रंप जैसे ही केजरीवाल ने भी की मांग, खुद के लिए मांगा पुरस्कार!

कंपनी से है पुराना नाता 
बता दें कि ऋषि सुनक ने पॉलीटिक्स में पैर जमाने से पहले वह न्यूयॉर्क स्थित गोल्डमैन सैक्स में ही काम करते थे. कंपनी से उनका पुराना नाता है. साल 2000 की शुरुआत में उन्होंने इस कंपनी में समर ट्रेनी के तौर पर काम किया, जिसके बाद साल 2001-2004 के बीच वे वहां एनालिस्ट के रूप में काम करते थे. इसके बाद साल 2015 में राजनीति में आने से पहले सुनक ने एक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म की सह-स्थापना की, जो दुनियाभर की कंपनियों के साथ फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट पर काम करती थी.   

ये भी पढ़ें- अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर बजा पीएम मोदी का डंका, इस देश ने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित  

राजनीति में बने रहेंगे सुनक? 
ब्रिटेन में पिछले साल हुए आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इसके बावजूद वह नॉर्थ इंग्लैंड के रिचमंड और नॉर्थएलर्टन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने हुए हैं. सुनक ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वे मतदान के परिणाम की परवाह किए बिना अगली संसद की पूरी अवधि तक क्षेत्र के सांसद बने रहेंगे. वहीं उनके उत्तराधिकारी और ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री कीर स्टारमर साल 2029 के मध्य तक देश में अगले आम चुनाव का ऐलान कर सकते हैं.      

Read More
{}{}