Britain Nuclear Attack Submarines: दुनिया में हर देश खुद को मजबूत करने में लगा हुआ है. अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए हर देश अपनी सेनाओं को नई तकनीन वाले हथियारों से लैस करना चाहता है. इसी कड़ी में अब ब्रिटेन ने भी बड़ा फैसला लिया है. ब्रिटेन ने हाल ही में वैश्विक खतरों को देखते हुए 12 परमाणु ताकत रखने वाली अटैक सबमरीन (न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बियों) बनाने की योजना बनाई है.
यह जानकारी ब्रिटेन के रक्षा समीक्षा रिपोर्ट के तहत सामने आई है, जिसे प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर पेश करने वाले हैं. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने अपनी न्यूक्लियर डिटरेंस (परमाणु रोकथाम सिस्टम) को मजबूत करने के लिए लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस भारी भरकम रकम का इस्तेमाल नए परमाणु हथियार बनाने के और जंग के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए किया जाएगा.
ब्रिटिशन रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा कि यह कदम रूस की आक्रामक नीतियों के खिलाफ एक मजबूत जवाब है. उन्होंने बताया कि रूस हर दिन ब्रिटेन के डिफेंस सिस्टम पर साइबर अटैक करता है. रक्षा समीक्षा को उन्होंने 'मॉस्को के लिए एक संदेश' भी बताया. इस 130 पन्नों की रक्षा समीक्षा रिपोर्ट में कुल 62 सिफारिशें हैं. इसमें शिपबिल्डिंग यानी जहाज बनाने में निवेश, ड्रोन टेक्नोलॉजी को और मजबूती हासिल करना और साइबर डिफेंस को मजबूत करने की प्लानिंग जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से बड़े स्तर नौकरियां भी पैदा होंगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूक्लियर पनडुब्बियों और हथियारों में किए जा रहे निवेश से पूरे ब्रिटेन में 30000 से ज्यादा स्किल्ड (कुशल) नौकरियों पैदा होंगी. इसके साथ ही Aldermaston स्थित Atomic Weapons Establishment में इंफ्रास्ट्रक्चर (ढांचे) को भी अपग्रेड किया जाएगा.