जापान की विश्वप्रसिद्ध बुलेट ट्रेनें अपनी तेजी रफ्तार, समय की पाबंदी के लिए जानती हैं. इनमें कुछ मिनट की देरी को भी बेहद दुर्लभ माना जाता है. ऐसे में अगर आपको एक सांप की वजह से 'शिंकानसेन' (बुलेट ट्रेन) सर्विस 17 मिनट तक रुकी रहे तो यह हैरान करने वाली बात है.
एएफपी के मुताबिक मंगलवार शाम को, एक यात्री ने नागोया और टोक्यो के बीच एक ट्रेन में 40 सेंटीमीटर (लगभग 16 इंच) के सांप को छिपा देखा. उसने तुरंत सिक्योरिटी को इसके लिए बारे में खबर दी देखकर सुरक्षा को सतर्क कर दिया, जिसके बाद ट्रेन 17 मिनट तक रुकी रही.
मध्य जापान रेलवे कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं है कि सांप जहरीला था या नहीं, या वह ट्रेन में कैसे पहुंचा, हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.'
Japan News: शिंकानसेन (Shinkansen) के यात्री जहाज़ पर छोटे कुत्ते, बिल्लियां और कबूतर सहित अन्य जानवर ला सकते हैं - लेकिन सांप नहीं. प्रवक्ता ने कहा, 'यह कल्पना करना मुश्किल है कि किसी स्टेशन पर जंगली सांप किसी तरह ट्रेन पर चढ़ जाएं. शिंकानसेन में सांप लाने के खिलाफ नियम हैं. हालांकि हम यात्रियों के सामान की जांच नहीं करते हैं.'
प्रवक्ता ने कहा, ट्रेन मूल रूप से ओसाका जाने वाली थी, लेकिन कंपनी ने यात्रा के लिए एक अलग ट्रेन का इस्तेमाल करने का फैसला किया, जिससे लगभग 17 मिनट की देरी हुई.
2018 में शिंकानसेन में एक घातक चाकूबाजी की घटना के बाद बुलेट ट्रेनों में वर्दीधारी सुरक्षा गार्डों की गश्त बढ़ा दी गई थी. इस घटना ने अति-सुरक्षित माने जाने वाले जापान को झकझोर कर रख दिया था. 2021 में समर ओलंपिक और पिछले ग्रुप ऑफ सेवन की बैठकों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ी गई थी.
जापान रेलवे के अनुसार, पहली बार 1964 में लॉन्च किए गए शिंकानसेन नेटवर्क को कभी भी ऐसी किसी दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप किसी यात्री की मौत हुई हो या उसे चोटें आई हों.