trendingNow12706069
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पब से निकले बदमाश और हिंदू मंदिर में मचा दी तोड़फोड़, कनाडा में फिर नापाक हरकत

Canada Hindu Mandir Vendalised: कनाडा की पुलिस ने ग्रेटर टोरंटो एरिया में श्री कृष्ण ब्रुंदावन मंदिर में तोड़फोड़ में शामिल दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. मंदिर में तोड़फोड़ की यह हालिया घटना 30 मार्च को तड़के हुई. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों को मंदिर के सामने लगे एक चिन्ह को फाड़ते और नुकसान पहुंचाते हुए देखा गया है.  

पब से निकले बदमाश और हिंदू मंदिर में मचा दी तोड़फोड़, कनाडा में फिर नापाक हरकत
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 04, 2025, 09:13 PM IST
Share

Canada Hindu Mandir Attacked: कनाडा में पिछले कुछ वक्त से हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले की घटना सामने आ रही है. हाल ही में ग्रेटर टोरंटो एरिया में श्री कृष्ण वृंदावन मंदिर में हुई तोड़फोड़ में शामिल दो लोगों की तलाश में जुटी हुई थी. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने अहम जानकारी दी है. कनाडा की पुलिस ने ब्रृंदावन मंदिर में तोड़फोड़ में शामिल दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं.

कनाडा के हैल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस) ने एक बयान जारी कर कहा कि तस्वीर में संदिग्धों को हुड वाली स्वेटशर्ट पहने हुए देखा गया. साथ ही दोनों को शहर के मध्य क्षेत्र में एक पब से निकलते हुए, और जॉर्जटाउन में मेन स्ट्रीट साउथ में श्री कृष्ण ब्रुंदावन मंदिर की ओर जाते हुए देखा गया है.

कब हुई घटना
मंदिर में तोड़फोड़ की यह हालिया घटना 30 मार्च को सुबह 1.10 बजे हुई. इसके बाद स्थानीय हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस मामले की शिकायत की और विरोध दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने लोगों से यह कहा कि अगर किसी ने संदिग्धों के बारे में कुछ भी देखा या सुना है तो वे टीम को फौरन करें.

पुलिस ने बयान में कहा
बयान में कहा गया है, 'सुरक्षा फुटेज में संदिग्धों को मंदिर के सामने लगे एक चिन्ह को फाड़ते और नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस दोनों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और इस मीडिया रिलीज में उनकी तस्वीरें संलग्न की हैं.'

सीसीटीवी फुटेज में हुआ ये खुलासा
स्थानीय समाचार साइट हैल्टन हिल्स टुडे के मुताबिक, मंदिर के सदस्यों ने रविवार की सुबह पाया कि मेन स्ट्रीट साउथ स्थित उनके हिन्दू मंदिर का चिन्ह नष्ट कर दिया गया है. सुरक्षा फुटेज में मंदिर के एंट्री गेट पर दो लोगों को देखा गया. एक शख्स ने साइन को पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती खींच लिया. इसे तोड़ने के बाद, उसने एक टुकड़ा कार पार्किंग में फेंक दिया. वहीं, उसका साथी फुटपाथ पर चला गया, लेकिन जब पहला शख्स साइन को नष्ट करना जारी रखता था, तो उसे हंसते हुए सुना जा सकता था. 

Read More
{}{}