Canada News: लोग अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए न जाने क्या- क्या करते हैं. लेकिन गर्लफ्रेंड से लोगों का विश्वास तब उठता है जब उनका भरोसा टूटता है. कनाडा के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा विश्वासघात किया गया कि वो अब कोर्ट का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो गया है. हालांकि इसके पीछे भी वो खुद ही जिम्मेदार है. उसने लॅाटरी में 30 करोड़ रुपये की भारी- भरकम राशि जीती थी. जीवन बदल देने वाल ये राशि उसे कोर्ट का चक्कर लगवा रही है. आइए जानते हैं क्यों?
गर्लफ्रेंड ने लिए पैसे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस कैंपबेल को यह लॅाटरी 2024 में लगी थी. इस जीत के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड पर भरोसा करते हुए रकम का क्लेम करने की प्रक्रिया उन्हें सौंप दी थी. क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड का बैंक खाता पूरी तरह से व्यवस्थित था. हालांकि पैसे मिलने के बाद क्रिस्टल ने धीरे-धीरे दूरी बनाना शुरू कर दिया. कुछ ही दिनों में वो पूरी तरह से गायब हो गई और लॉरेंस को ये भी बताना उचित नहीं समझा की वो कहां जा रही हैं. बहुत छानबीन करने के बाद उन्हें यह पता चला की वो किसी और व्यक्ति के साथ संपर्क में आ गई हैं और एक नई जिंदगी की शुरूआत कर चुकी हैं.
खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
अपने साथ हुए विश्वासघात को लेकर लॉरेंस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने गर्लफ्रेंड पर धोखाधड़ी और संपत्ति हड़पने का मुकदमा भी दर्ज करवाया है. उन्होंने कोर्ट से ये भी मांग की है लॉटरी का पूरा पैसा उन्हें दिया जाए. साथ ही ऐसा करने के लिए क्रिस्टल को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मैनिटोबा के किंग्स बेंच कोर्ट में दायर लॉरेंस कैंपबेल के मुकदमे में WCLC और मैनिटोबा लिकर एंड लॉटरीज का भी नाम है. उन्होंने एजेंसियों पर खराब सलाह देने और किसी और द्वारा उनकी ओर से लॉटरी पुरस्कार का दावा करने के जोखिमों के बारे में उन्हें चेतावनी देने में विफल रहने का आरोप लगाया है.