trendingNow12707835
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

गजब! एक शख्स की वजह से कनाडाई संसद में लगा लॉकडाउन, जानें पूरा मामला

Canadian Parliament Lockdown: कनाडा के संसद में एक संदिग्ध के घुसने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया. पुलिस ने स्पेशल यूनिट की मदद से संदिग्ध शख्स को घंटों मशक्कत करने के बाद अरेस्ट कर लिया है. यह घटना शनिवार दोपहर की है.

गजब! एक शख्स की वजह से कनाडाई संसद में लगा लॉकडाउन, जानें पूरा मामला
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 06, 2025, 04:16 PM IST
Share

Canadian Parliament Lockdown: कनाडाई संसद में उस वक्त हलचल मच गई जब एक संदिग्ध शख्स संसद भवन के पूर्वी ब्लॉक में घुस गया. जिसके चलते संसद में लॉकडाउन लगाना पड़ा. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने लोगों को महफूज जगह पर छिपने और दरवाजे बंद करने का हुक्म दिया और एहतियात बरतते हुए वेलिंग्टन स्ट्रीट को बंद कर दिया. हालांकि, पुलिस ने स्पेशल यूनिट के साथ मिलकर घंटों मशक्क्त करने के बाद संदिग्ध शख्स को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि शख्स आखिर किन इरादों से संसद में घुसा था.

जांचकर्ताओं ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर की है. संदिग्ध शख्स ने रविवार सुबह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले तक खुद को इमारत के अंदर बंद कर लिया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस ने नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर रहने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी. इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

पुलिस की चेतावनी
घटना के बाद पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक चेतावनी जारी की थी और पूर्वी ब्लॉक में रहने वाले सभी लोगों से कमरे में पनाह लेने के लिए कहा था. साथ ही, सभी को घर के दरवाजे बंद करने और महफूज जगह पर छिप जाने की सलाह दी थी.

संदिग्ध का संसद में घुसने का मकसद?
पुलिस ने पार्लियामेंट हिल के सामने वेलिंगटन स्ट्रीट के एक बड़े हिस्से को बंद कर दिया. गाड़ियों और पैदल यात्रियों दोनों के आने-जाने पर बैन है. लॉकडाउन शुरू होने के तीन घंटे से ज़्यादा वक्त बाद, पुलिस ने वेलिंगटन स्ट्रीट से एक ब्लॉक पीछे स्पार्क्स स्ट्रीट तक एक्सक्लूज़न ज़ोन बढ़ा दिया. हालांकि, पुलिस ने अब तक यह नहीं बताया कि क्या वह व्यक्ति हथियार लेकर आया था या उसने कोई धमकी दी थी.

पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं, कुछ घंटों बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया. लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'ईस्ट ब्लॉक में बैरिकेडिंग करने वाले व्यक्ति की कॉल बिना किसी घटना के समाप्त हो गई है. एक व्यक्ति हिरासत में है. आपराधिक जांच जारी है, और सुबह अपडेट दिया जाएगा. हम जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं.'

 

Read More
{}{}