trendingNow1957819
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Girlfriend के अलग होने की जिद से नाराज शख्स ने पहले उसे दी दर्दनाक मौत, फिर बनाई जिन्न की झूठी कहानी

दुबई में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के मर्डर को खुदकुशी बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी झूठी कहानी से सच खोज निकाला. मूल रूप से कनाडा के रहने वाले इस शख्स को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. शख्स ने हत्या के बाद कहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड ने जिन्न के चलते आत्महत्या कर ली.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee News Desk|Updated: Aug 05, 2021, 11:01 AM IST
Share

दुबई: गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के अलग होने की जिद से नाराज एक शख्स ने पहले उसे मौत के घाट उतारा, फिर उस पर जिन्न (Jinn) सवार होने की कहानी रच दी. हालांकि, दुबई पुलिस (Dubai Police) ने उसकी इस कहानी में से सच्चाई खोज निकाली और अब उसकी पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे कटेगी. दुबई की अदालत ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में मूल रूप से कनाडा निवासी इस शख्स को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 

  1. कनाडा के शख्स को उम्रकैद की सजा
  2. दुबई की अदालत ने सुनाया फैसला
  3. पिछले साल दिया था वारदात को अंजाम

Boyfriend की हरकतों से थी तंग 

'गल्फ न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृत युवती अपने बॉयफ्रेंड की हरकतों से तंग आ गई थी और उससे अलग होना चाहती थी, लेकिन युवक इसके लिए तैयार नहीं था. जब गर्लफ्रेंड ने अलग होने का दबाव डाला तो शख्स बौखला गया और उसकी हत्या की साजिश रच डाली. शख्स ने पहले अपने दोस्तों से दावा किया था उसकी गर्लफ्रेंड की तबीयत ठीक नहीं रहती है, वो उसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा है. 

ये भी पढ़ें -Window Pain: Ex-Girlfriend के घर में घुसने की कर रहा था कोशिश, खिड़की में फंसकर घंटों लटका रहा

Murder को बताया Suicide

कुछ दिन बाद अचानक उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बाथटब में डुबो कर मार डाला और उसने बताया कि गर्लफ्रेंड ने सुसाइड कर ली है, क्योंकि उसके ऊपर जिन्न सवार था. रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्लफ्रेंड को मारने से कुछ समय पहले शख्स ने अपने दोस्त से उसने कहा था कि मेरी गर्लफ्रेंड पर जिन्न सवार हो जाता है, उसे जिन्न से मुक्ति दिलाने में मेरी मदद करो. हालांकि, दोस्त ने इससे इनकार कर दिया. 

तीन सालों का था Relation 

इसके बाद शख्स ने गर्लफ्रेंड को खुद मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. पिछले साल मार्च में उसने गर्लफ्रेंड को बाथटब में डुबोकर मार दिया और लोगों से कहा कि उस पर जिन्न सवार था, इसी की वजह से उसने खुदकुशी कर ली. हालांकि जब मामले की जांच शुरू हुई तो उसकी पोल खुल गई. जांच में सामने आया कि शख्स गर्लफ्रेंड के अलग होने की बात से नाराज था और गुस्से में उसने उसकी हत्या कर दी. दोनों करीब तीन सालों से साथ रह रहे थे.  

VIDEO

मारने से पहले की थी पिटाई

पुलिस ने बताया कि जिस दिन शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारा, उस दिन उसने नशीले पदार्थ का सेवन कर रखा था. पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे बाथटब में डुबोया और कई घंटों तक गर्लफ्रेंड की बॉडी को वहीं छोड़ दिया. अपराधी ने इसके बाद शव को बाथटब से बाहर निकाला और एंबुलेस बुलाई. आरोपी ने पुलिस को कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने खुदकुशी की है, लेकिन जांच में साफ हो गया कि उसने ही गर्लफ्रेंड को मारा था.

 

Read More
{}{}