Asteroids Close to Earth: वैज्ञानिकों (Scientists) ने एक बड़ी कार के आकार का एस्टेरॉयड (Asteroid) देखा जो कि 11 अप्रैल पृथ्वी (Earth) के बेहद निकट आ गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि 9.4 फुट की अंतरिक्ष चट्टान, पृथ्वी के बहुत करीब आ गई, लेकिन ग्रह के पास से बिना किसी हानि के गुजर गई.
इस नए एस्टेरॉयड 2024 GJ2 को जब खगोलविदों ने देखा तो उन्होंने गणना की कि यह अंतरिक्ष चट्टान पृथ्वी से केवल 19.3 हजार किलोमीटर की दूरी से होकर गुजरेगी. यह चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी का मात्र तीन प्रतिशत है.
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अनुसार, 2024 GJ2 की लंबाई 2.5 से 5 मीटर (8.2 और 16 फीट) के बीच है.
पृथ्वी से सिर्फ इतने किलोमीटर दूर थे एस्टेरॉयड
खगोलविदों के अनुसार, गुरुवार (11 अप्रैल) को एस्टेरॉयड दोपहर 2:28:42 EDT बजे पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच गया. यह पृथ्वी से 12,298 किलोमीटर की दूरी पर था.
यह एस्टेरॉयड अब 2093 तक पृथ्वी के करीब नहीं लौटेगा. हालांकि, उस समय, एस्टेरॉयड उतना करीब से नहीं उड़ेगा जितना इस बार उड़ा है.
बता दें आज तक नासा द्वारा लगभग 35,000 निकट-पृथ्वी एस्टेरॉयड को लिस्टिड किया गया है, हालांकि उनमें से बहुत कम ने हमारे ग्रह को खतरे में डाला है.
क्या हैं एस्टेरॉयड?
वैज्ञानिकों के अनुसार, एस्टेरॉयड अंतरिक्ष चट्टानें हैं. इनमें से कुछ धातु से भी बने होते हैं और सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं. कुछ एस्टेरॉयड छोटे होते हैं और कुछ विशाल होते हैं. एस्टेरॉयड सैकड़ों किलोमीटर तक उड़ सकते हैं. ये एस्टेरॉयड लगभग 4.6 अरब वर्ष पहले के अस्तित्व के समय से ही सौर मंडल में संरक्षित हैं.
एस्टेरॉयड बड़े पैमाने पर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और इसलिए, अंतरिक्ष एजेंसियां उन पर नज़र रखती हैं. एस्टेरॉयड को ट्रैक करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा कई प्रकार के उपकरणों का उपयोग किया जाता है.