trendingNow12824091
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Xi Jinping: बीमारी या कुछ और... शी जिनपिंग का दौर खत्म? China की सरकार ने कर दिया बड़ा 'खुलासा'

Xi Jinping News: चीन में अंदरखाने कुछ न कुछ ऐसा चल रहा जो पूरी दुनिया को प्रभावित कर सकता है. बीते कुछ दिनों से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सार्वजनिक मंचों से अदृश्य हो गए हैं. न कोई भाषण, ना रैली और ना ही किसी देश का दौरा. अब China ने साफ कर दिया है कि Brics शिखर सम्मेलन में भी जिनपिंग नहीं जा रहे हैं. 

End of Xi Jinping Regime
End of Xi Jinping Regime
Rahul Vishwakarma|Updated: Jul 03, 2025, 01:04 PM IST
Share

Xi Jinping Missing: चीन में बीते कुछ दिनों से राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर जो अंदेशा जताया जा रहा है, वो सच ही साबित होती दिख रही है. जिनपिंग काफी समय से सार्वजनिक मंच से दूर रहे हैं. पिछली बार जून में बेलारूस के राष्ट्रपति के साथ जब चीनी राष्ट्रपति देखे गए थे, तब भी वहां की मीडिया ने ये दावा किया था कि शी वो काफी थके हुए और बीमार से लग रहे हैं. अब ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से भी शी जिनपिंग ने दूरी बना ली है. पिछले 12 सालों में यह पहली बार होगा जब जिनपिंग ने BRICS से दूरी बनाई है.

विदेश मंत्रालय ने मीडिया ब्रीफिंग में किया साफ

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने आज एक मीडिया ब्रीफिंग में ये साफ कर दिया कि इस बार शी जिनपिंग ब्रिक्स में शिरकत नहीं करेंगे. माओ ने बताया कि 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में इस बार चीन की ओर से प्रीमियर ली कियांग भाग लेंगे. जिनपिंग ने अपने 12 साल के कार्यकाल में अब तक एक बार भी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से गैरहाजिर नहीं हुए हैं तो इस बार ऐसा क्यों? इस सवाल से माओ ने किनारा कर लिया. 

(ये भी पढ़ें- DNA: 'ड्रैगन फोर्स' से फूले जिनपिंग के हाथ-पैर, क्या चीन के राष्ट्रपति का हो जाएगा तख्तापलट)

झांग यूक्सिया या फिर वेंग यांग ले सकते हैं जिनपिंग की जगह

फिलहाल चीन में जिनपिंग की ताकत सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के फर्स्ट वाइस चेयरमैन जनरल झांग यूक्सिया के पास जाती दिख रही है. यूक्सिया के अलावा एक और नाम है जो चर्चा में है. कुछ रिपोर्टस के मुताबिक वेंग यांग भी एक तगड़े दावेदार हैं. टेक्नोक्रेट वेंग बाकी नेताओं के मुकाबले ज्यादा युवा और शांत स्वभाव के माने जाते हैं. चीन में वैसे भी सत्ता परिवर्तन अक्सर शांति से बिना किसी उथल-पुथल के चुपचाप हो जाता है. चीन के कई बड़े नेताओं का हश्र ऐसा ही हुआ है. 

कई सप्ताह से जिनपिंग को लेकर लग रहे कयास

जिनपिंग को लेकर बीते कई सप्ताह से कयास लग रहे हैं. चीन में कई ऐसे अवसर आए जिसमें चीनी राष्ट्रपति जरूर मौजूद रहते आए हैं, लेकिन हाल-फिलहाल वे पिक्चर से पूरी तरह गायब ही रहे हैं.  न तो चीन के सरकारी अखबारों में उनकी कोई तस्वीर छपी और न ही उनसे जुड़ी हुई कोई बड़ी खबर छपी. 2012 से ही चीन के सबसे बड़े नेता बने जिनपिंग अब 72 साल के हो चुके हैं. 2013 में 'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना' की बागडोर संभालने के बाद से जिनपिंग लगातार खबरों में बने रहे. अब जिनपिंग के अचानक 'लापता' होने से पार्टी में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हैं. चीन में वैसे भी जब भी सत्ता परिवर्तन होता है तो शुरुआत में नेता के नाम पर फैसले होते हैं, फिर नेता का चेहरा अचानक बदल जाता है.  

हू जिंताओ को भी किया गया था बेइज्जत!

जिनपिंग से पहले हू जिंताओ चीन के राष्ट्रपति थे. साल 2022 में कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यक्रम में जिनपिंग और जिंताओ साथ में थे. वहां से अचानक जिंताओ को फोर्सफुली उठाकर ले जाया गया. जिनपिंग ये सब देखते रहे लेकिन कुछ भी रिएक्ट नहीं किए. बाद में खबरें आईं कि जिंताओ की तबीयत खराब हो गई थी. अब जिनपिंग भी अचानक पर्दे से गायब हैं. अब उनकी तबीयत ही खराब है या इतिहास दोहराया जा रहा, ये अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. 

Read More
{}{}