trendingNow12665072
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

क्या सियासी विरोधियों को खत्म करने का है यह तरीका? चीन का एक और मंत्री 2 महीने से लापता

China News: चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिन झुआंगलोंग पिछले दो महीने से लापता हैं.  उन्होंने देश को टेक्नोलॉजी पावर बनाने में भी अहम योगदान दिया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है.

क्या सियासी विरोधियों को खत्म करने का है यह तरीका? चीन का एक और मंत्री 2 महीने से लापता
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 28, 2025, 10:50 PM IST
Share

China News: चीन की सियासी गलियारों में एक बार फिर रहस्य और सस्पेंस का माहौल बना हुआ है. उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिन झुआंगलोंग अचानक दो महीने से लापता हैं, और अब राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है. 27 दिसंबर 2024 को आखिरी बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे, लेकिन इसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है. उनके अचानक लापता होने से बिजिंग में हड़कंप में मचा हुआ है. लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं. क्या यह भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा है, या सत्ता के भीतर चल रही किसी गहरी हलचल का संकेत?

झुआंगलोंग को चीन के एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता था. उन्होंने देश को टेक्नोलॉजी पावर बनाने में भी अहम योगदान दिया. लेकिन अचानक गायब होने के बाद अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार जांच की अटकलें लगाई जा रही हैं. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, झुआंगलोंग को बर्खास्त कर उनकी जगह ली लेचेंग को नया मंत्री नियुक्त किया गया है. हालांकि, सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

लगातार गायब हो रहे हैं चीन के मंत्री
झुआंगलोंग चीन के चौथे मंत्री हैं जो अचानक लापता हुए हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री और विदेश मंत्री भी इसी तरह गायब हो चुके थे और बाद में उन्हें पद से हटा दिया गया. माना जाता है कि उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. शी जिनपिंग ने अपने तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है, जिसके चलते बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है.

2023 में भी शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त कर दिया था, लेकिन उनकी बर्खास्तगी का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया था. झुआंगलोंग से पहले हटाए गए मंत्रियों की तरह उनके बारे में भी सरकार ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है.

शी जिनपिंग का भ्रष्टाचार विरोधी अभियान
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया. आलोचकों का कहना है कि यह केवल भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने का भी एक तरीका है.

2023 में चीन की भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी ने 889,000 अफसरों को गिरफ्तार किया था, जो पिछले साल की तुलना में 46 फीसदी ज्यादा है और एक दशक में सबसे ज्यादा है. यह दिखाता है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कितनी आक्रामक कार्रवाई कर रही है.

जिन झुआंगलोंग की उपलब्धियां
झुआंगलोंग सरकारी विमान निर्माता कंपनी कॉमैक के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके नेतृत्व में चीन ने अपना पहला घरेलू यात्री जेट C919 बनाया. इस उपलब्धि के बाद उन्हें केंद्रीय सैन्य-नागरिक संलयन कार्यालय में उप निदेशक बनाया गया. 2022 में, जब पूर्व मंत्री शियाओ याकिंग को भ्रष्टाचार के आरोपों में हटाया गया, तब झुआंगलोंग को उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बना दिया गया था. अब झुआंगलोंग की लापता होने की खबरों से चीन की राजनीति और भ्रष्टाचार विरोधी नीति को लेकर सवाल उठने लगे हैं

Read More
{}{}