trendingNow12713922
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये आदमी तो देवता निकला! कार पर पड़ गए स्क्रैच तो मुआवजे में जो मांगा, जानकर लोग हैरान रह गए

China News: चीन में एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया कि उसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है. यहां पर एक रेंज रोवर कार को एक कार्ट ने खरोच मार दी थी. जिसके बाद कार मालिक ने मुआवजे में जो मांग की उसे जानकर लोग हैरान हो गए. 

ये आदमी तो देवता निकला! कार पर पड़ गए स्क्रैच तो मुआवजे में जो मांगा, जानकर लोग हैरान रह गए
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 11, 2025, 07:43 PM IST
Share

China News: आधुनिकता के इस युग में लोग एक दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे हैं. खुद आगे निकलने के चक्कर में दूसरे को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस भाग-दौड़ में भी अब भी कहीं- कहीं मानवता बची है. चीन में भी कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. यहां पर एक व्यक्ति की रेंज रोवर कार में ब्रेकफास्ट कार्ट से गलती से टक्कर लग गई. जिसके बाद युवक ने उसके मालिक से जो मुआवजा मांगा उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. जानते हैं. 

लग गई थी खरोंच
उत्तरपूर्वी चीन के लियाओनिंग प्रांत के शेनयांग के रहने वाले यांग नाम के व्यक्ति ने बताया है कि हाल में एक दंपत्ति द्वारा संचालित ब्रेकफास्ट कार्ट के पीछे से टकराने से उनकी गाड़ी पर खरोंच लग गई थी. जब ये खरोच लगी तो कार्ट को उसकी पत्नी चला रही थी. जो दूरी का सही अनुमान नहीं लगा पाई जिसकी वजह से खरोंच लग गई. ऐसा होने के बाद उसने अपने पति को बुलाया. इसके बाद यांग ने कार शोरूम से संपर्क किया और पाया कि मरम्मत में लगभग 3,000 युआन (US$410) का खर्च आएगा. इस खर्च को कार्ट के मालिक नहीं दे सकते थे. 

पता चली ये बात
इसके बाद कार के मालिक ने कहा कि मुझे पता चला कि यह जोड़ा 50 साल की उम्र में अपने बुजुर्ग माता-पिता और छोटे बच्चों का भरण-पोषण कर रहा था. यह खर्च उनके लिए बहुत बड़ा बोझ था. वे एक छोटा सा व्यवसाय चलाते हैं और बहुत मेहनत करते हैं. पति ने पूछा कि क्या कोई और तरीका है जिससे वे मुझे मुआवजा दे सकें. तो मैंने कहा, बस मुझे कुछ अंडे के पैनकेक दे दो! इसके बाद कार्ट के मालिक ने कहा कि अब से आप और आपके दोस्त यहां मुफ़्त में अंडे के पैनकेक खा सकते हैं.  जितना चाहें उतना खा सकते हैं.

अंडे के पैनकेक देने की कही बात
My News के मुताबिक इसके बावजूद भी कार के मालिक ने उसका फायदा नहीं उठाया और उसने 15 अंडे के पैनकेक देने को कहा. बता दें कि अंडे से भरे पैनकेक चीन में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड और नाश्ते के पसंदीदा व्यंजन हैं, जिनमें अंडे, बेकन, चिकन ब्रेस्ट, आलू और सब्ज़ियां भरी होती हैं. इनकी कीमत आमतौर पर 10 युआन (US$1.4) से कम होती है. एक ऑनलाइन वीडियो में जियांग को इस उदार प्रस्ताव से शर्मिंदा होते हुए दिखाया गया है. उन्होंने यांग को 99 युआन हस्तांतरित करने पर ज़ोर दिया और बार-बार उनका धन्यवाद किया. जियांग ने शियाओक्सियांग मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि वह और उसकी पत्नी सात साल से इस इलाके में नाश्ता बेच रहे हैं और कार मालिक यांग से पहले कभी नहीं मिले थे. आगे बोलते हुए बताया कि सौभाग्य से, हम एक अच्छे व्यक्ति से मिले. कार मालिक के इस नेक काम की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. 

Read More
{}{}