trendingNow12774150
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

‘प्यार दीवाना नहीं, अंधा होता है...', पहले की 383,061,150 की ठगी, फिर गर्लफ्रेंड पर लुटा दिए सारे पैसे

Liu Blind Love Story: 'प्यार अंधा होता है.' ये कहावत चीन के एक शख्स पर सटीक बैठता है. यहां के दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए करोड़ों रूपये की ठगी को अंजाम दिया. सितंबर 2019 से लेकर अब तक आरोपी लियू ने 70 से ज्यादा लोगों को धोखा देकर करोड़ों रूपये की ठगी की.  

‘प्यार दीवाना नहीं, अंधा होता है...', पहले की 383,061,150 की ठगी, फिर गर्लफ्रेंड पर लुटा दिए सारे पैसे
Md Amjad Shoab|Updated: May 26, 2025, 05:36 PM IST
Share

Liu Blind Love Story: 'प्यार अंधा होता है.' ये कहावत चीन के एक शख्स पर सटीक बैठता है. यहां के दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए करोड़ों रूपये की ठगी को अंजाम दिया. इसके बाद उसने अपनी माशूका की विलासितापूर्ण जीवनशैली के लिए 32.7 मिलियन युआन (4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) यानी 383,061,150 भारतीय रूपये लुटा दिए. यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि आरोपी लीयू अपने माता-पिता के साथ रहता था और वो वहां काफी कम खर्च करता था.

पुलिस का कहना है कि लियू ने लोगों को ठगने के लिए जाली अनुबंध, व्यापार लाइसेंस और कंपनी मुहरें बनाईं. इतना ही नहीं, लियू ने एक पीड़ित को बिना संचालन अधिकार के पेट्रोल स्टेशन भी किराए पर दिया. साथ ही, उन पर एक लोकल एनर्जी कंपनी और उसके पेट्रोल स्टेशन में शेयर रखने का दावा करने और फिर दूसरों को किराया देने के लिए धोखा देने का भी आरोप है.

एक अन्य योजना में लियू पर एक पेट्रोलियम कंपनी से इनवेस्टमेंट फंड को ठगने के लिए एक फर्जी इक्विटी ट्रांसफर एग्रीमेंट का इस्तेमाल करने का आरोप है. लीयू ने सितंबर 2019 से लेकर अब तक 70 से ज्यादा लोगों को धोखा दिया. इस दौरान उसने इन लोगों से 32.7 मिलियन युआन की ठगी की.

वहीं, पुलिस ने लियू को बहुत ज़्यादा हिसाब लगाने वाला बताया है. उस पर आरोप है कि वह ऐसे पीड़ितों को निशाना बनाता था, जिन्हें उसके जानने वालों के ज़रिए लाया जाता था, ताकि वे कम संदिग्ध हों. पुलिस ने बताया कि लियू पर बड़ी मात्रा में सुपरमार्केट गिफ्ट कार्ड खरीदकर तथा बिचौलियों के माध्यम से उन्हें छूट पर बेचकर चोरी की गई धनराशि को सफेद करता था.

80 से ज़्यादा बैंक खातों को किया फ्रीज
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद इनकम को उसके बैंक खातों में डाल दिया गया ताकि इसे छिपाया जा सके. पुलिस ने लियू को मई में गिरफ्तार किया था, लेकिन उसने अपना जुर्म कबूल करने से इनकार कर दिया. जांचकर्ताओं ने उससे जुड़े 80 से ज़्यादा बैंक खातों और पिछले कुछ सालों में 300,000 से ज़्यादा लेन-देन का पता लगाया है. अफसरों ने उसकी 25 मिलियन युआन (3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ज़्यादा की प्रोपर्टी को फ्रीज या ज़ब्त कर लिया है. मामला अब अभियोजकों के पास है.

माशूका के लिए पोर्शे स्पोर्ट्स कार और कई विला खरीदे 
जांच का नेतृत्व कर रहे पुलिस अफसर डोंग लेई ने चेंगदू डेली को बताया कि लियू ने यह पैसा खुद पर खर्च नहीं किया. बल्कि,करीब-करीब सारा पैसा अपनी गर्लफ्रेंड को दे दिया. बेरोज़गार होने के बावजूद, वह एक शानदार जीवनशैली जीती थी. लियू ने उसके लिए एक पोर्शे स्पोर्ट्स कार और कई विला खरीदे. इसके उलट, उसके पास कोई घर या कार नहीं थी, वह अपने माता-पिता के साथ रहता था. शायद ही कभी टेकअवे खाना मंगवाता था, या अपने लिए कपड़े खरीदता था.

लियू की गर्लफ्रेंड अभी तक नहीं की को टिप्पणी
इस मामले पर अब तक न तो लियू की गर्लफ्रेंड और न ही उसके माता-पिता ने कोई टिप्पणी की है. अधिकारी डोंग ने कहा कि लियू द्वारा अनुबंध धोखाधड़ी का इस्तेमाल एक गंभीर आर्थिक अपराध था जो बाजार व्यवस्था को बाधित करता है और सिस्टम में यकीन को नुकसान पहुंचाता है.

क्या सजा मिलेगी?
चीनी कानून के तहत बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी या गंभीर परिस्थितियों वाले मामलों में 10 साल से ज़्यादा की जेल, आजीवन कारावास और भारी जुर्माना या संपत्ति ज़ब्त हो सकती है. इस कहानी ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा शुरू कर दी है.

एक ऑनलाइन ऑब्जर्वर ने कहा, 'लियू प्यार में अंधा हो गया है. उसकी प्रेमिका ही असली विजेता है. अपनी प्रेमिका के प्रति इतना समर्पण. यह शर्म की बात है कि उसने अपनी बुद्धि का गलत कामों के लिए इस्तेमाल किया.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'व्यावसायिक सौदों के लिए उचित सत्यापन की आवश्यकता होती है. आप किसी पर सिर्फ इसलिए भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि वह परिचित लगता है.

Read More
{}{}