Colombian Porn Star Become Minister: कोलंबिया में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. यहां 'जुआन कार्लोस फ्लोरियन' को देश की सरकार में समानता और शिक्षा से जुड़े मंत्रालय में उपमंत्री का पद दिया है. अप्रैल से वे समानता मंत्रालय में उप मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं. इस फैसले की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि जुआन कार्लोस इससे पहले पोर्न इंडस्ट्री में काम करते थे. वहीं कुछ लोग उनके मंत्री पद दिए जाने के खिलाफ भी हैं.
जुआन कार्लोस इससे पहले एक सेक्स वर्कर और गे पॉर्न एक्टर के तौर पर कार्य करते थे. इसके अलावा वो HIV पॉजिटिव भी पाए गए हैं. यह भी उन्होंने खुद कबूल की है. साथ ही एक वक्त में उन्होंने एक माइग्रेंट के तौर पर जिंदगी भी जी. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इतना कुछ होने के बावजूद किसी को मंत्री कैसे बनाया जा सकता है.
जुआन का कहना है,'मैं सड़कों से आया हूं, संघर्ष से निकला हूं. मैं सेक्स वर्कर के तौर पर काम करता था, एडल्ट कंटेंट बनाता था लेकिन मैं एक राजनीतिक वैज्ञानिक भी हूं, मानवाधिकारों का रक्षक हूं, नीति निर्माता हूं और लोगों का बेटा हूं जो अपनी जड़ों को नहीं भूलता. उन्होंने 20 साल से ज्यादा का अनुभव मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में हासिल किया है.'
जिस मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका काम समाज के कमजोर वर्गों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाना है. पहले यह मंत्रालय उप राष्ट्रपति फ्रांसिया मार्केज के तहत आता था जिन्होंने शुरू में फ्लोरियन की नियुक्ति का विरोध किया था. हालांकि, राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने फ्लोरियन का समर्थन करते हुए कहा, अगर कोई अश्वेत व्यक्ति है, तो वह मुझे यह नहीं कह सकता कि हमें एक पूर्व पॉर्न अभिनेता को बाहर करना चाहिए जिसने पेरिस में एक मजदूर यूनियन बनाई थी. राष्ट्रपति पेत्रो ने कहा कि उनका अतीत नहीं बल्कि उनकी काबिलियत और संघर्ष के चलते उन्हें यह पद मिला है.
FAQ
क्या HIV मरीजों के साथ रहना सुरक्षित है?
अगर आप किसी HIV मरीज के घर में रह हैं तो जोखिम कम है लेकिन लेकिन रक्त या अन्य संभावित संक्रामक सामग्रियों को संभालते समय सावधानी बरतना न सिर्फ HIV बल्कि अलग-अलग रक्त-जनित रोगाणुओं के प्रसार को रोकने के लिए एक अच्छी कोशिश है.
HIV होने के बाद क्या करें?
अगर आपको ऐसा लग रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें उनकी देखभाल में रहे. साथ ही उनके दिए गए निर्देशों पर अमल करें.
HIV के लक्षण क्या है?
बुखार, थकान, गले में खराश, और मांसपेशियों में दर्द होना जैसी छोटी-छोटी बीमारियां HIV के लक्षणों में आती हैं.