trendingNow12570785
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

रोपवे में सवार 174 मुसाफिरों की हलक में आई जान, रस्सियों की मदद से उतारा नीचे

Colorado: अमेरिका के कोलोराडो में शनिवार की दोपहर 174 पर्यटकों की जान उस समय खतरे पड़ गई जब स्की लिफ्ट में दराड़ आ गई है. हालांकि सूझबूझ के चलते सभी 174 मुसाफिरों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोपवे में सवार 174 मुसाफिरों की हलक में आई जान, रस्सियों की मदद से उतारा नीचे
Tahir Kamran|Updated: Dec 23, 2024, 11:25 AM IST
Share

Colarado Ski Lift: साल 2022 में झारखंड के देवघर हुई रोपवे घटना तो आप सभी को याद होगी. 10 अप्रैल को चित्रकूट पर्वत पर रोपवे फंस जाने की के चलते 48 लोग फंस गए थे. अचानक चलते-चलते रोपवे में खराबी आने की वजह से पर्यटक ट्रॉली फंस गई और 3 लोगों की जान भी चली गई थी. एक ऐसी ही घटना हाल ही में अमेरिका में सामने आई हैं. यहां तकरीबन 174 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. इस घटना की तस्वीरें काफी डराने वाली हैं. 

यह घटना अमेरिकी राज्य कोलोराडो में यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि 'स्की लिफ्ट' में दराड़ आने की वजह से यह हादसा पेश आया. रिसॉर्ट के प्रवक्ता जेन मिलर ने बताया कि डेनवर से लगभग 70 मील (113 किलोमीटर) पश्चिम में मौजूद विंटर पार्क रिसॉर्ट में गोंडोला लिफ्ट शनिवार को दोपहर के बाद दरार का पता चलने पर अपने आप बंद हो गई. उन्होंने बताया कि गोंडोला में सवार लोगों को लगभग पांच घंटे के दौरान रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया. 

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी को सुरक्षित बचा लिया गया, यहां तक कि किसी के भी जख्मी होने की खबर नहीं है. मिलर ने बताया कि स्की पैट्रोलर्स ने ऊपर से हर गोंडोला के केबिन में दाखिल हुए लोगों लोगों को नीचे उतारा. इन 174 यात्रियों को नीचे उतारने के लिए मजबूत रस्सियों का इस्तेमाल किया गया. मिलर ने बताया कि रविवार को लिफ्ट के उस हिस्से को कर्मचारी बदल रहे हैं, जिसमें दरार आ गई थी, जबकि राज्य नियामक और लिफ्ट के निर्माता रिसॉर्ट के अधिकारियों के साथ मिलकर दरार की वजहों की जांच कर रहे हैं. रिसॉर्ट में अभी भी 21 अन्य लिफ्ट खुली हुई थीं.

Read More
{}{}