trendingNow12865240
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन में घमासान तेज! पुतिन की सेना ने उड़ाए यूक्रेनी ड्रोन कंट्रोल सेंटर्स तो जेलेंस्की का पलटवार

Russia Ukraine War in Hindi: रूस और यूक्रेन में घमासान लगातार तेज होता जा रहा है. दोनों पक्षों ने शनिवार रात को एक-दूसरे पर जबरदस्त हमले किए, जिसमें उन्हें जबरदस्त नुकसान पहुंचा.

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन में घमासान तेज! पुतिन की सेना ने उड़ाए यूक्रेनी ड्रोन कंट्रोल सेंटर्स तो जेलेंस्की का पलटवार
Devinder Kumar|Updated: Aug 03, 2025, 04:42 AM IST
Share

Russia Ukraine War Latest News: रूस और यूक्रेन के बीच शुरु हुई जंग को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसके बावजूद अब तक कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. एक ओर जहां महाबली रूस लगातार यूक्रेन पर बम बरसा रहा है. वहीं कमजोर समझा जाने वाला यूक्रेन भी अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से मिल रहे हथियारों के बल पर लगातार रूस को टक्कर देने में लगा है. शनिवार को भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घातक हमले किए, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. 

रूस के हमले में यूक्रेन के ड्रोन उत्पादन केंद्र तबाह

रूस ने शनिवार को दावा किया कि उसने यूक्रेनी ड्रोन प्रॉडक्शन वर्कशॉप और लंबी दूरी के ड्रोन नियंत्रण केंद्रों पर हमला किया. पिछले 24 घंटों में सूमी, खार्किव और डोनेट्स्क में कई बड़े हमले किए गए. जिसमें यूक्रेन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में एक और बस्ती पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा, रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने एक निर्देशित हवाई बम और 338 स्थिर-पंख वाले यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. शनिवार दोपहर, राजधानी कीव सहित पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजते रहे. 

यूक्रेन ने रूस की तेल सुविधाओं पर किया ड्रोन अटैक

वहीं यूक्रेन ने कहा कि उसके बलों ने रूस के अंदर तेल सुविधाओं पर बड़ा ड्रोन अटैक किया. यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने शनिवार को बताया कि उसके बलों ने रूस के अंदर कई ठिकानों पर हमला किया है, जिनमें एक तेल रिफाइनरी और एक तेल भंडारण सुविधा शामिल है. 

रूस के पश्चिमी शहर पेन्जा पर भी किया हमला

शनिवार को ही यूक्रेन की खुफिया सुरक्षा सेवा (SSU) ने कहा कि उसके ड्रोन ने दक्षिण-पश्चिमी रूस के क्रास्नोडार क्राय में एक ड्रोन भंडारण और प्रक्षेपण अड्डे पर हमला कर उसे तहस-नहस कर दिया. इसके साथ ही रूस के पश्चिमी शहर पेन्ज़ा में एक इलेक्ट्रॉनिक्स संयंत्र को निशाना बनाया गया. जिसमें रूस को बड़ा नुकसान पहुंचा. शनिवार दोपहर, राजधानी कीव सहित पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजने लगे.

Read More
{}{}