trendingNow12772913
Hindi News >>crime
Advertisement

पासवर्ड के लिए बट से मारा, ड्रग्स चटाकर, लटका दिया उल्टा फिर करंट लगाकर मुंह पर किया यूरीन, रूह कंपा देगा हैवानियत का किस्सा

Weird News: क्रिप्टो मिलेनियर जॉन वोल्ट्ज पर कि़डनैपिंग, अवैध हिरासत, फिजिकल टॉर्चर माने मार-पिटाई और हथियार रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 

पासवर्ड के लिए बट से मारा, ड्रग्स चटाकर, लटका दिया उल्टा फिर करंट लगाकर मुंह पर किया यूरीन, रूह कंपा देगा हैवानियत का किस्सा
Shwetank Ratnamber|Updated: May 25, 2025, 06:26 PM IST
Share

Crypto millionaire torture: एक क्रिप्टो करोड़पति पर इटली के एक शख्स को किडनैप और टॉर्चर करके बिटकॉइन पासवर्ड हासिल करने के आरोप में बिना जमानत के कठोर कैद की सजा सुनाई गई है. 37 साल के कारोबारी जॉन वोल्ट्ज पर अपहरण, अवैध कारावास, हमला और हथियार रखने के आपराधिक मामले सहित कई आरोप हैं. मामले का ट्रायल चल रहा है. आरोपी को उसके मिसबिहैव के चलते 25 साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है.

पीटने वाला और पिटने वाला दोनों क्रिप्टो वर्ल्ड से जुड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी जॉन ने बिटकाइन पासवर्ड हासिल करने के लिए पीड़ित क्रिप्टो व्यापारी माइकल को ड्रग्स पाउडर चटाया. 28 साल के  माइकल ने तब भी पासवर्ड देने से इंकार किया तो उसे जमकर पीटा. जिस पासवर्ड को जॉन हासिल करना चाहता था उनकी अनुमानित कीमत $30 मिलियन बताई जा रही है.

इटली से अमेरिका कैसे पहुंचा पीड़ित कारोबारी माइकल?

न्यूयॉर्क पोस्ट ने इतालवी मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि माइकल 6 मई को अपनी फैमिली से ये कहकर अमेरिका गया था कि वो टूरिज्म और लैंग्वेज स्टडी प्रोग्राम के लिए आ रहा है. लेकिन जैसे ही माइकल प्रिंस स्ट्रीट स्थित उस किराए के मकान में पहुंचा, जहां उसे जॉन ने बुलाया था तब वो वहां के हालात देखकर हक्का-बक्का रह गया. वहां उसे नशा देकर टॉर्चर किया गया और उसका पासवर्ड देने को मजबूर किया गया.

कुर्सी से बांधा, मारा फिर मुंह पर पेशाब कर दिया

कथित तौर पर पीड़ित को बिजली के तार से एक कुर्सी से बांधा गया, उसके पैरों को पानी में डुबोकर उसे बिजली का झटका दिया गया, उसने तब बी पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया तो उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया. उसके पैरों और हाथों को काटा गया. 

जान बचाकर भांगा

जैसे तैसे उसकी हालत के बारे में दुनिया को पता चला. जांच अधिकारियों को उसने बताया कि उसके सिर पर गन तानकर डराया गया. कोकेन दिया गया. पुलिस को उस अपार्टमेंट के अंदर नाइट विज़न गॉगल्स, बुलेटप्रूफ़ जैकेट, बैलिस्टिक हेलमेट, कई गन और गोला-बारूद भी मिला.

कांप जाएगी रूह!

पीड़ित को अपार्टमेंट की सीढ़ियों से रस्सी बांधकर किनारे पर नीचे की ओर लटका दिया. पीड़ित शुक्रवार की सुबह ये कहकर भागने में सफल रहा कि उसे अपने लैपटॉप में पासवर्ड दर्ज करना है अगर उसने ऐसा नहीं किया तो सब ब्लॉक हो जाएगा. पीड़ित खून से लथपथ और नंगे पांव सीढ़ियों से नीचे भागा तब सड़क पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उसने रोककर अपना दुखड़ा सुनाया. उसे फौरन बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके हाथ पर घाव और सिर पर पिस्तौल से वार करने से चोट आई थी. जॉन के गुर्गों में से एक बीट्राइस फोल्ची को शुरू में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में अभियोजकों द्वारा तुरंत आरोप लगाने से इनकार करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. इस मामले में अभी कम से कम एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है.

Read More
{}{}