trendingNow12596618
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

उड़ते विमान में तानाशाह की बेटी ने कुछ ऐसा किया... पकड़ी गईं, लग गया बैन

Flight Ban: जोसेफा पर आरोप है कि उन्होंने विमान के शौचालय से बाहर निकलते समय एक अन्य यात्री को पकड़ा और झकझोर दिया. यह भी बताया गया कि वे अपने साथ लाई हुई शराब का सेवन कर रही थीं.

उड़ते विमान में तानाशाह की बेटी ने कुछ ऐसा किया... पकड़ी गईं, लग गया बैन
Gaurav Pandey|Updated: Jan 11, 2025, 12:56 PM IST
Share

Alcohol ban in Flight: कई बार ऐसा देखा जाता है कि उड़ते विमान या एयरपोर्ट्स पर कुछ हरकतें चर्चा का विषय बन जाती हैं. इन चीजों को लेकर अधिकारियों की तरफ से कार्रवाई भी कर दी जाती है. इसी कड़ी में फिलीपींस के तानाशाह रहे फर्डिनेंड मार्कोस की बेटी एनालिसा जोसेफा कॉर और उनके पति जेम्स अलेक्जेंडर कॉर पर एक बैन लगाया गया है. उन पर विमान और हवाई अड्डों पर शराब पीने का प्रतिबंधित लगा दिया गया है. यह कार्रवाई 29 दिसंबर को होबार्ट से सिडनी जा रही जेटस्टार की उड़ान JQ720 में उनके शराब के नशे में हंगामा करने के बाद की गई है.

उड़ान के दौरान अनुचित व्यवहार किया..
दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने बताया कि कॉर दंपति ने उड़ान के दौरान अनुचित व्यवहार किया और उन्हें विमान से उतारने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. मिसेज कॉर पर आरोप है कि उन्होंने विमान के शौचालय से बाहर निकलते समय एक अन्य यात्री को पकड़ा और झकझोर दिया. यह भी बताया गया कि वे अपने साथ लाई हुई शराब का सेवन कर रहे थे, जो विमानन नियमों का उल्लंघन है.

आरोपों से इनकार किया है
रिपोर्ट्स के मुताबिक दंपति ने सुरक्षा निर्देशों का पालन न करने और विमान में परोसी न गई शराब का सेवन करने के आरोपों से इनकार किया है. प्रत्येक आरोप के लिए A$13750 लगभग 7 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. मिसेज कॉर ने विमान में हमले के आरोप से भी इनकार किया है, जिसके लिए अधिकतम दो साल की जेल हो सकती है.

शुक्रवार को डाउनिंग सेंटर लोकल कोर्ट में दंपति ने अपनी जमानत शर्तों में बदलाव और अपने पासपोर्ट वापस पाने की याचिका दायर की, जिसे अभियोजन पक्ष ने नहीं रोका. जेटस्टार के प्रवक्ता ने सीधे इस घटना का जिक्र किए बिना कहा कि एयरलाइन अपने विमानों पर विघटनकारी व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी और ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी.

खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताती हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिसेज कॉर (53) खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताती हैं, जबकि उनके पति (45) पूर्व सैनिक हैं. पुलिस ने यात्रियों से हवाई अड्डों पर अपने व्यवहार के प्रति सचेत रहने की अपील की है, ताकि नए साल की शुरुआत किसी भारी जुर्माने या जेल में न हो.

Read More
{}{}